Dimagi Paheli with Answer Image: हेलो दोस्तों आज मैं आपके लिए बहुत ही मज़ेदार दिमागी पहेलियाँ उत्तर सहित लेकर आया हूँ। इन दिमागी पहेलियों को सुलझाने से आपका दिमाग तेज होगा और इनको सुलझाने में आपको बहुत मजा आएगा। आप इन्हें आपके दोस्तों और व्हाट्सप्प ग्रुप में भी शेयर कर सकते है। तो आए सुलझाते है इन दिमागी पहेलियाँ को।
Dimagi Paheliyan with Answer
1. ठंढा है तो काला, गरम है तो लाल, फेंको तो सफ़ेद, क्या है भेद ?
उत्तर – कोयला
2. एक फूल है काले रंग का, सिर पे हमेशा सुहाए। तेज़ धूप में खिल-खिल जाता, पर छाया में मुरझाये?
उत्तर – छाता
3. चार कोनों का नगर बना, चार कुँए बिन पानी, चोर 18 उसमे बैठे लिए एक रानी, आया एक दरोगा, सब को पीट-पीट कर कुँए में डाला। बताओ क्या?
उत्तर – कैरम बोर्ड
4. सुंदर-सुंदर ख्वाब दिखाती, पास सभी के रात में आती, थके मान्दे को दे आराम, जल्द बताओ उसका नाम ?
उत्तर – नींद
5. तीन अक्षर की मैं इक हूँ, बल खाकर चलती हूँ, उल्टा करके रत्न बनूँ, बोलो बच्चो मैं क्या हूँ ??
उत्तर – नागिन
6. धूप में पैदा हुआ, छाया मिली, मुरझा गया ?
उत्तर – पसीना
7. ऊपर से नीचे बहता हूँ, हर बर्तन को अपनाता हूँ, देखो मुझको गिरा न देना, वरना कठिन हो जाएगा भरना ?
उत्तर – द्रव्य
8. वो क्या है जो आप किसी को देने के बाद भी रख सकते हो ?
उत्तर – अपना वचन
9. बीच बाजार में सामने सबके, थैला ले के आया चोर। बंद दुकान का ताला खोला, सारा माल ले गया बटोर ?
उत्तर – डाक ले जाने वाला
10. बिन हाथों के, बिन पैरों के, घूमें इधर- उधर ?
उत्तर – अख़बार
11. भूरा बदन, रेखाएं तीन, दाना खाती हाथ से बीन। बताओ क्या ?
उत्तर – गिलहरी
12. गर्मी में तुम मुझको खाते, मुझको पीना हरदम चाहते, मुझसे प्यार बहुत करते हो, पर भाप बनूँ तो डरते भी हो ?
उत्तर – पानी
13. फ़ारसी बोली आईना, तुर्की सोच न पाईना, हिन्दी बोलते आरसी, आए मुँह देखे जो उसे बताए ?
उत्तर – दर्पण
14. ऐसी कौन सी चीज़ है जिसके पास गर्दन तो है लेकिन सिर नहीं ?
उत्तर – बोतल
15. मध्य हटा दो गधा हूँ मैं, प्रथम हटा दो बर, तीन अक्षर का नाम है, पर डोलूं दुनिया भर ??
उत्तर – खबर
Dimagi Paheli with Answer Image | दिमागी पहेली Image
16. एक चीज़ है ऐसी, देखे चोर…. मगर चुरा न सके ?
उत्तर – विद्या/ज्ञान
17. दो बेटे और दो बाप सर्कस देखने गए। उनके पास केवल 3 टिकट थी, फिर भी सबने सर्कस देखी।
कैसे ?
उत्तर – क्योंकि वो तीन ही थे – दादा, पिता और पोता।
18. जो मुझे बनाता है, वही मुझे सुन पाता है, मैं क्या हूँ ?
उत्तर – सोच, विचार!
19. जब आप टेलीफोन पर मौजूद सभी अंकों का गुणांक करोगे तो क्या उत्तर आएगा ?
उत्तर – ज़ीरो(0)
20. वो क्या है जो सिर्फ कहने भर से टूट जाती है ?
उत्तर – ख़ामोशी!
21. जितना आप आगे बढ़ाते हैं उतने पीछे छूट जाते हैं। बताओ तो क्या है वो ?
उत्तर – कदम
22. अगर आप एक अँधेरे कमरे में एक मोमबत्ती, एक एक लालटेन और एक दिए के साथ हैं। तो सबसे पहले आप क्या जलाएंगे ?
उत्तर – माचिस
23. किसका वजन ज्यादा होगा, एक किलो पँख या एक किलो पत्थर ?
उत्तर – दोनों बराबर रहेंगे क्योंकि वजन एक किलो ही है।
24. वो क्या है जो खिड़की पर अपना दिन बिताती है, खाने के लिए यहाँ-वहाँ जाती है और रात होते ही छुप जाती है ?
उत्तर – मक्खी
25. एक दूधवाले के पास 3 लीटर और 5 लीटर के ही बर्तन हैं और अगर उसे केवल 1 लीटर दूध अलग से निकालना हो तो वो क्या करेगा ?
उत्तर – 3 लीटर वाले बर्तन से 5 लीटर वाले बर्तन में दो बार दूध डालने की कोशिश करो तो दूसरी बार 1 लीटर दूध बच जायेगा।
26. एक टेबल पर प्लेट में दो सेब हैं और उसे खाने वाले 3 आदमी, कैसे खायेंगे ?
उत्तर – तीनों एक-एक सेब खाएंगे, ध्यान से पढ़िए – एक टेबल पर है और दो प्लेट में।
27. स्थिर है मगर, दिन रात चले ?
उत्तर – सड़क
28. वो चीज़ कौन सी जिसका है आकार, मगर नहीं है भार ?
उत्तर – अक्षर
29. ऐसी कौन सी खोज है, जिसके कारण हम दीवार के पार भी देख सकते हैं ?
उत्तर – खिड़की
30. मैं गोल-गोल, मैं पीला-पीला, दूसरे की थाली में, मैं लगता बड़ा ?
उत्तर – लड्डू
Funny Dimagi Paheli with Answer | हंसाने वाली पहेलियां
31. 5 और 9 के बीच ऐसा कौन सा चिन्ह लगाएं कि आने वाली संख्या 5 से ज्यादा और 9 से कम हो ?
उत्तर – दशमलव (Decimal Point)
32. चिंकी के पिता के पाँच बच्चे हैं; नाना, नैनी, नीनी, नोनो। पाँचवे बच्चे का क्या नाम है ?
उत्तर – चिंकी
33. एक आदमी अपने हर जन्मदिन पर 1 रूपया जमा करता था। जब अपने 60वें जन्मदिन पर उसने पैसे गिने तो केवल 15 रुपये ही थे। ऐसा क्यों ?
उत्तर – क्योंकि उसका जन्मदिन 29 फरवरी को होता था।
34. वो क्या है जिसमे आप सब लें लेंगे, तो भी कुछ बच जायेगा ?
उत्तर – सबकुछ (सब ले लो कुछ बच जायेगा।)
35. धूप देख मैं आ जाऊं, छाँव देख शरमा जाऊं, जब हवा करे मुझे स्पर्श, मैं उसमे समा जाऊं, बताओ क्या?
उत्तर – पसीना
36. रमेश, सुरेश के पीछे खड़ा है। पर उसी समय सुरेश, रमेश के पीछे खड़ा है, कैसे ?
उत्तर – क्योंकि दोनों एक दूसरे की तरफ पीठ करके खड़े हैं।
37. मुझमे कोई भी आसानी से फंस सकता है, पर मुझसे निकलना आसान नहीं। बताओ तो मैं कौन हूँ ?
उत्तर – मुश्किल
38. सुबह आता शाम को जाता, दिनभर अपनी चमक बरसाता, समस्त सृष्टि को देता वैभव, इसके बिना नहीं जीवन संभव। बताओ क्या?
उत्तर – सूरज
39. काला है भई उसका रूप, लेकिन उड़ना जाने है वो, मगर नहीं वो पतंग विमान, उसकी वाणी इतनी कढ़वी, पक जाते हैं सुनकर कान, बतलाओ तुम उसका नाम ?
उत्तर – कौवा
40. एक परख है सुंदर मूरत, जो देखे वो उसी की सूरत, फिक्र पहेली पायी ना, बोझन लागा आयी ना ?
उत्तर – आईना
41. कर बोले कर ही सुने, श्रवण सुने नहीं थाह, कहें पहेली बीरबल, बूझो अकबर शाह?
उत्तर – नब्ज़
42. साथ-साथ मैं जाती हूँ, हाथ नहीं मैं आती हूँ???
उत्तर – अंगूठी
43. जिसने खरीदा, उस ने नहीं किया प्रयोग, जिसने किया प्रयोग, उसने देखा नहीं ?
उत्तर – कफ़न
44. उछले दौड़े कूदे दिनभर, यह दिखने में बड़ा ही सुंदर, लेकिन नहीं ये भालू बंदर, अपनी धुन में मस्त कलंदर, इसके नाम में जुड़ा है रन, घर हैं इसके सुंदर वन। बताओ कौन ?
उत्तर – हिरन
45. बाला था जब सबको भाया, बड़ा हुआ कुछ काम न आया। खुसरो कह दिया उसका नाँव, अर्थ कहो नहीं छाड़ो गाँव ?
उत्तर – दिया
Whatsapp Dimagi Paheli with Answer
46. ऐसी कौन सी जगह है जहाँ पर सड़क है पर गाड़ी नहीं, जंगल है पर पेड़ नहीं और शहर हैं पर घर नहीं ?
उत्तर – नक्शा (Map)
47. एक दुकान वाला एक चॉक्लेट 1 रुपये में देता है और आप चॉक्लेट के 3 खाली पैकेट देकर 1 चॉक्लेट मुफ्त ले सकते हैं। अगर आपके पास 15 रुपये हैं तो आप कितने चॉक्लेट खा सकते हैं ?
उत्तर – 20, 15 रुपये की 15 चॉक्लेट खरीद कर और 15 खाली पैकेट वापस करके 5 चॉक्लेट मुफ्त।
48. रमेश से सौ रुपये के छुट्टे मांगे गए और शर्त यह रखी गई कि उनमें कोई दस रूपए नोट न हो। तो बताओ रमेश ने कैसे दिए ?
उत्तर – 50+20+5+5+5+5+5+2+2+1=100
49. एक रुमाल के 4 कोने है। उनमें से 2 को कैंची से काट दिया जाये तो कितने कोने बचेंगे ?
उत्तर – 6
50. जब ये जलते हैं, तो रोते हैं। सब इन्हें जलाकर खुश होते हैं ?
उत्तर – पटाके
51. किस महीने में लोग सबसे कम सोते हैं ?
उत्तर – फरवरी, क्योकि इसमें सिर्फ 28 दिन ही होते हैं।
52. नारी से तू नर भई, और श्याम बरन भई सोय। गली-गली कूकत फिरे, कोइलो-कोइलो लोय ?
उत्तर – कोयल
53. 1 आदमी ने 1 ऊंगली से 6 लोगों को 6 सेकण्ड में उपर पहुँचा दिया। वो स्पीडरमैन नहीं था, सुपरमैन नहीं था और ही-मैन भी नहीं था। तो बताओ वो कौन था ?
उत्तर – लिफ्ट मैन
54. उत्ते मैँ हरी सी, हेठ लाल हां, अमीर ते गरीब, सब दे नाळ हां ?
उत्तर – हरी मिर्च
55. क्रोध से सब को दुःख देते हैं, प्यार से सब को सुख देते हैं, सच भी हम हैं, झूठ भी हम हैं, बताओ तो हम क्या हैं ?
उत्तर – शब्द
56. वो क्या जिसमे 4 उँगलियाँ और एक अंगूठा है, पर उसमे जान नहीं है ?
उत्तर – दस्ताना(Glove)
57. हम माँ बेटी, तुम माँ बेटी, चलो बाग में चलें, तीन आम तोड़ कर, पूरा-पूरा खाएँ ?
उत्तर – नानी, माँ और बेटी
58. बिना हाथ पैर के, चल के न तैर के, सबके घर चली जाऊं, बिना किसी बैर के ??
उत्तर – पत्र
59. रमेश ने एक ही दिन में एक ही शहर में दो शादियां की, फिर भी किसी ने उसे कुछ नहीं कहा। ऐसा क्यों ?
उत्तर – क्योंकि रमेश एक पंडित थे।
60. अगर एक क्रिकेट मैच में 10 गेंद पर लगातार 10 खिलाडी आउट हो गए। तो कौन से नंबर का खिलाड़ी नाबाद रहेगा ?
उत्तर – नंबर 8 का खिलाड़ी क्योंकी 6 गेंदों के बाद बल्लेबाज़ बदल जायेंगे।
Hindi Paheli with Answer
61. वो चीज़ जो गीता में नहीं ?
उत्तर – झूठ
62. वो क्या है जो अँधा भी देख सकता है ?
उत्तर – अँधेरा
63. एक आदमी ट्रक चला रहा था। उसने ट्रक की लाइट भी नहीं चलाई हुई थी और चाँद भी नहीं निकला हुआ था। सामने एक औरत सड़क पार कर रही थी। बताओ कि उसने औरत को कैसे देखा ?
उत्तर – क्योंकि दिन का समय था।
64. दर पे तेरे बैठा हूँ मैं, करने को रखवाली; बोलो, भैया साथ ले गए, क्यों मेरी घरवाली। बताओ क्या ?
उत्तर – ताला
65. तीन अक्षर का मेरा नाम, मेरी है सीमा अपार, मुझपे चलते वाहन अनेक, जल का हूँ मैं भंडार। बताओ क्या?
उत्तर – सागर
66. अगर 2 + 6 + 10 + 14 + 18 + 22 + 26 + 30+ 34 + 38 = 200 हैं, तो इनमे से ऐसे 5 नंबर चुनो जिनका कुल जोड़ 100 हो ?
उत्तर – 38 + 26 + 24 +10 + 2 = 100
67. दुनिया में ऐसी कोई जगह नहीं जहाँ मैं नहीं जा सकती। मैं दुनिया के हर देश में जा सकती हूँ। बस मैं अपने आप को एक कोने में रखती हूँ। बताओ तो मैं कौन हूँ ?
उत्तर – डाक टिकट
68. चार अक्षर का मेरा नाम, टिमटिम तारे बनाना काम। शादी, उत्सव या त्योहार, सब जलाएँ बार-बार ?
उत्तर – फुलझड़ी
69. एक नार तरवर से उतरी, सर पर वाके पांव, ऐसी नार कुनार को, मैं ना देखन जाँव ?
उत्तर – मैंना
70. तरवर से इक तिरिया उतरी उसने बहुत रिझाया, बाप का उससे नाम जो पूछा आधा नाम बताया, आधा नाम पिता पर प्यारा बूझ पहेली मोरी, अमीर ख़ुसरो यूँ कहेम अपना नाम नबोली ?
उत्तर – निम्बोली
71. केरल से आया टिंगू काला, चार कान और टोपी बाला ??
उत्तर – लौंग
72. ऊपर भी ले जाने वाली, नीचे भी ले जाने वाली, जीवन से मृत्यु तक, बस इसकी रहे यही कहानी ?
उत्तर – सांसें
73. लाल है पर टमाटर नहीं, बहादुर है पर सैनिक नहीं, शास्त्री है पर पंडित नहीं, जो बताये वो मुर्ख नहीं ??
उत्तर – लाल बहादुर शास्त्री
74. दिखने में मैं सींकिया पहलवान, लेकिन गुणों में हूँ बलवान, शीतल, मधुर और तरल रसीला, गाँठ दार परिधान ??
उत्तर – गन्ना
75. अगर आप एक गेंद को अपने से 20 फ़ीट दूर फैंकते हैं। तो वो बिना किसी चीज़ को छुए आपके पास वापस कैसे आ सकती है ?
उत्तर – गेंद को ऊपर की तरफ फेंको तो वो वापस आपके पास ही आएगी।
अगर आप और भी कई मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित (Paheli in Hindi) जानना चाहते है तो निचे दी गई पोस्ट्स को जरूर पढ़े और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।
Also read: 150+ Paheliyan in Hindi with Answers
Also read: 100+ मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित
Also read: 20 मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित