100+ Majedar Paheliyan in Hindi with Answer | मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित

Majedar Paheliyan in Hindi with Answer : नमस्कार दोस्तों आज मैं आपके लिए कई सारी मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित लेकर आया हूँ। पहेलियों को सुलझाने से आपके दिमाग की कसरत होती है। इन्हें आप अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते है। जिससे आपको पता चलेगा की वो इसका सही उत्तर दे पाते है या नहीं। तो आए जानते है मजेदार पहेलियों (Paheli with Answer) के बारे में।

Majedar Paheliyan with Answer | मजेदार पहेलियाँ

Majedar paheliyan

1. दो अक्षर का मेरा नाम, मेरे बिन न चलता काम, रंगहीन हूँ स्वादहीन हूँ, हरदम आता हूँ मैं काम ?

उत्तर – पानी

Majedar paheliyan with answer

2. पानी है पर बाहर नहीं, पूंछ है पर बन्दर नहीं, दाढ़ी है पर मूंछ नहीं, आंख है पर जीभ नहीं ?

उत्तर – नारियल

Paheliyan majedar

3. रंग बिरंगा बदन है इसका, कुदरत का वरदान मिला, इतनी सुंदरता पाकर भी, दो अक्षर का नाम मिला, ये वन में करता शोर, इसके चर्चे हैं हर ओर। बताओ कौन ?

उत्तर – मोर

Majedar paheli

4. दो अक्षर का मेरा नाम, हरदम रहता मुझे जुखाम, कागज़ है मेरा रुमाल, बताओ क्या है नाम ?

उत्तर – पेन

Hindi majedar paheliyan

5. A की बीवी B, B की भाभी C, C की बेटी V, V के दादा G, G की बीवी K, K की बेटी T, तो बताओ A और T का क्या रिश्ता हुआ ?

उत्तर – जीजा और साली

6. यह फूल है काले रंग का, सिर पर हमेशा सुहाए, तेज धूप में खिल-खिल जाता, पर छाया में मुरझाए। बताओ क्या ?

उत्तर – छतरी (Umbrella)

7. एक साथ आए दो भाई, बिन उनके दूर शहनाई, पीटो तब वह देते संगत, फिर आए महफ़िल में रंगत ?

उत्तर – तबला

8. पहले मैं कोयला खाता था, फिर पीता था डीजल। अब बिजली का सेवन करता, जाने क्या होगा कल ?

उत्तर – रेल इंजन

9. एक किले के दो ही द्वार, उनमें सैनिक लकड़ीदार, टकराए जब दीवारों से, खत्म हो जाये उनका संसार ?

उत्तर – माचिस

10. ढाई अक्षर नाम मे, एक शहर कहलाए, जग प्रसिध हर काल मे, शासक बेठा पाए ?

उत्तर – दिल्ली

Paheli with answer

11. एक लड़का एक लड़की, ना वो पति-पत्नी, ना वो भाई बहन, ना वो माँ बेटा। लड़की का ससुर लड़के के ससुर का बाप है तो लड़के और लड़की का क्या रिश्ता है ?

उत्तर – सास और दामाद का

Hindi paheli with answer

12. शंकर जी का हूँ मैं प्यारा, सबको मेरा रंग रूप सुभाए। मैं हूँ नभ पर खग काया, कोई है जो मेरा नाम बताए ?

उत्तर – नीलकण्ठ 

13. बताओ वो कौन सी सब्ज़ी है जिस में ताला और चाबी दोनों आते हैं ? 

उत्तर – लौकी (Lock-Key)

14. करता नकल आदमी की, मै शखाम्रग कहलाता, पूछो अदरक का स्वाद अगर, तो बता नही मै पाता ?

उत्तर – बन्दर

15. हरी थी मन भरी थी, मोतियों से जड़ी थी, राजाजी के बाग में, दुशाला ओढ़े खड़ी थी ?

उत्तर – भुट्‍टा

16. प्रथम कटे तो पानी बने, मध्य कटे तो काल, अंत कटे तो बने काज, बोलो क्या है इसका राज ?

उत्तर – काजल

17. तुम्हारे भाई की भाबी की सास के भाई की बीवी की सास के पति के जमाई के पोते की माँ की ननद का भाई आपका कौन हुआ ?

उत्तर – भाई

18. लंबा तन और बदन है गोल, मीठे रहते मेरे बोल, तन पे मेरे होते छेद, भाषा का मैं करूँ ना भेद। अब बताओ जवाब क्या है ?

उत्तर – बांसुरी

19. एक नगरी मे चोसठ घर, दो पास बेठे भर चाव, उस नगरी का यही स्वभाव, कटे-मरे, लगे न घाव ?

उत्तर – शतरन्ग

20. एक टान्ग पर खडी रहू मे, एक जगह पर अडी रहू मे, अन्धियारे को दूर भगाऊ, धीरे-धीरे गलती जाऊ ?

उत्तर – मोमबत्ती

Paheliyan With Answer

Math paheliyan

21. 8 को लिखो 8 बार, उत्तर आए 1000, बताओ कैसे ?

उत्तर – 888+88+8+8+8 = 1000

Paheliyan with answer

22. चार खण्डों को नगर बना, चार कुए बिन पानी, चोर अठारह उसमें बैठे लिए एक रानी, आया एक दरोगा सबको पीट-पीटकर कुऍं में डाला ?

उत्तर – कैरम-बोर्ड 

Paheli in hindi with answers

23. 3 चींटियाँ एक साथ जा रही थी। आगे वाली चींटी बोली, “मेरे पीछे 2 चींटी'”, पीछे वाली चींटी बोली, “मेरे आगे 2 चींटी” पर बीच वाली चींटी बोली, “मेरे आगे भी 2 चींटी और मेरे पीछे भी 2 चींटी”। बताओ कैसे ?

उत्तर – चींटी गोल गोल घूम रही थी।

24. तीन अक्षर का उसका नाम ,उल्टा-सीधा एक समान। आवागमन का प्रमुख साधन, बताओ उसका नाम ?

उत्तर – जहाज

25. छोटा हूँ पर बड़ा कहलाता, दही के तालाब में मैं नहाता ?

उत्तर – दही बड़ा

26. धीरे से चलकर यह है आती, खिल-खिलाकर हंसी बनाती, न है नाक पर और न कान, होंठो पर है उसकी पहचान ?

उत्तर – मुस्कान

27. एक थाल मोतियो से भरा, सब के सिर पर औन्धा धरा, चारो ओर वह थाली फिरे, मोती फिर भी एक ना गिरे ?

उत्तर – तारो भरा आसमान

28. मेहरबान रहू मे जिस पर, पाता हे वो सदा शिखर, मेने जिससे आख चुराई, उसने हरदम ठोकर खाई ?

उत्तर – किस्मत

29. नदी बहुत हे पर नही पानी, दिखे नगर पर दिखे न प्रानी, कालिख से ये बनी हे काया, कागज पर स्थान हे पाया ?

उत्तर – देश का नक्शा

30. ऐसी कौन सी चीज है, जिसे आप खरीदते हो तो रंग काला, उपयोग करते हो तो लाल और फेंकते हो तो सफेद होता है ?

उत्तर – कोयला 

Hindi mein paheliyan

31. मैं हुँ एक अनोखी रानी, पैरों से पीती हूँ पानी ?

उत्तर – दीया (दीपक) 

Bacchon ke liye paheliyan

32. पत्तो के सम उसका रंग, कुतर-कुतर खाने का ढंग। पिंजरे में भी पाला जाता, नाम बताओ अब तो ज्ञाता ?

उत्तर – तोता

33. बिन पंख के उड़े आकाश, लंबी पूंछ हमारे हाथ ?

उत्तर – पतंग

34. एक लड़का और एक डॉक्टर शॉपिंग कर रहे थे। लड़का डॉक्टर का बेटा था पर डॉक्टर लड़के का पिता नहीं था। तो डॉक्टर कौन था ?

उत्तर – लड़के की माँ 

35. न भोजन खाता, न वेतन लेता, फिर भी पहरा डटकर देता ?

उत्तर – ताला

36. सोओं तो गिर जाती है, जागों तो उठ जाए। वैसे पल-छिन गिरती उठती, बोलो क्या कहलाए ?

उत्तर – पलक

37. बरखा, सर्दी, धूप कडी हो, पथ मे पत्थर, कील गडी हो, इन सबसे मे तुम्हे बचाऊ फिर भी हर दिन रगडा जाऊ ?

उत्तर – जूता

38. जब हम इन्हें जलायें, ये फूट-फूट कर रोने लग जायें, खुश होते हैं हम सब देख, खत्म होने पर हम मुरझायें ?

उत्तर – पटाखे

39. लम्बा चोडा पर ना पाश, आदि कटे कहलाता काश, तीन अक्षर का नाम है मेरा, अन्तहीन है मेरा घेरा ?

उत्तर – आकाश

40. काली काली माँ, लाल लाल बच्चे, जिधर जाए माँ, उधर भागे बच्चे ?

उत्तर – रेलगाड़ी

Hindi Paheliyan With Answer | बुद्धिमान पहेली

50 Majedar paheliyan

41. ऐसा कौन सा फल है, जो कच्चे में मीठा लगता है, और पकने के बाद खट्टा लगता है ?

उत्तर – अनन्नास (Pineapple)

Easy paheliyan

42. खट्टी-खट्टी हो अदा मेरी, चटनी बनती सदा मेरी, तीन अक्षर में नाम आये, बीज दवा के काम आये ?

उत्तर – इमली

Hindi ki paheliyan

43. लाल संत्री रंग है मेरा, आती हूँ मैं खाने के काम, सिर पर रहती हरियल चोटी, जल्दी बताओ मेरा नाम ?

उत्तर – गाजर

44. सिर छोटा ओर पेट बडा, तीन टान्ग पर खडा रहे, खाता हवा ओर पीता तेल, फिर दिखलाता अपना खेल ?

उत्तर – स्टोव

45. बिजली खाऊ बटन दबवाऊ, यन्त्रो का हू नेता, काज गणित या लेखन का, पल मै सब कर देता ?

उत्तर – कम्पयूटर

46. साढ़े तीन अक्षर में नाम आता, रोज को हूं मैं मिटता जाता, शिवजी का से प्रिय कहलाता, फल का मणिया बनाया जाता ?

उत्तर – रूद्राक्ष

47. हिमालय से चलकर आता, तीन अक्षर में नाम आता, दूध में मैं जुड़ता जाता, जब मैं बुद्धी को बढ़ाता ?

उत्तर – बादाम

48. रंग बिरंगी देह हमारी, भरे पेट मै फाहा, जाडे की कठिन रातो मै, सब ने मुझको चाहा ?

उत्तर – रजाई

49. काला है मेरा रूप, उड़ता हूँ मैं चाहे बारिश चाहे धूप, ना मैं पतंग ना कोई विमान, सुनकर मेरी वाणी सब बंद करें अपने कान ?

उत्तर – कौवा 

50. प्रथम कटे टाई बन जाए, कोई न उसको गले लगाए, बिछने के आती वो काम, जल्द बताओ उसका नाम ?

उत्तर – चटाई

New paheliyan

51. वो क्या है जो जब बढ़ती जाती है, पर घटती जाती है ?

उत्तर – उम्र

Paheliyan with answer in hindi image

52. जा को जोड़ बने जापान, बड़े-बड़ो के मुँह की शान ?

उत्तर – पान 

53. आज हूँ तो कल नहीं, कल वाली नहीं परसों, फिर आऊंगी बाद महीना, बाट न देखें बरसों ?

उत्तर – तारीख

54. ऐसी कौन सी चीज़ है जो पानी पीते ही मर जाती है ?

उत्तर – आग

55.  मध्य कटे तो बनता कम, अंत कटे तो कल, लेखन में मैं आती काम, सोचो तो क्या मेरा नाम ?

उत्तर – कलम

Majedar Paheliyan in Hindi With Answer

100 Majedar paheliyan

56. सीधी होकर वह बहती है, उल्टी होकर वाह-वाह कहती है। बताओ क्या ?

उत्तर – हवा

Riddles in hindi with answers

57. छूने में शीतल, सूरत में लुभानी, रात में मोती, और दिन में पानी ?

उत्तर – ओस 

58. दो अक्षर से मेरा नाता, एक इशारे पर खुल जाता, जब चाहो तब बंद हो जाता, सावन, भादो याद में आता, मर्जी ना हो तो भी मैं नहाता, लेकिन मुझे बुखार न आता ?

उत्तर – छाता

59. कई कपड़ों के पार हुई, एक नहीं सौ बार हुई, फिर भी ना बेकार हुई, और तेज मेरी धार हुई, पूंछ है मेरी तो पूछ है मेरी, फटा जोड़ दूं करूं न देरी, बतलाओ पहचान क्या मेरी ?

उत्तर – सुई

60. गिन नहीं सकता कोई, है मुझसे ही रूप, दिमाग को ढके रखता, सर्दी, बरसात व धुप ?

उत्तर – बाल

61. ऐसा एक अनोखा पक्षी, उसके न हाड, न मास, हजार मील वो उडता जाए, कभी नही वो लेता सास ?

उत्तर – हवाई जहाज

62. खट्टा मगर रसीला हूँ, ऊपर से हरा या पीला हूँ, मेरी खोपड़ी काट के पकड़ो, हाथों में मुझको तुम जकड़ो, लगा दूं रस की धार ?

उत्तर – नींबू

63. ना व्रक्ष पर ना खेत मै, ना अनाज ना हू फल, खाने मै हू डाला जाता, यह बात मानो तुम अटल ?

उत्तर – नमक

64. बन मे दिखती हे वो छेली, उसके पेट मे लटके थेली, बच्चे को थेली मे छिपाए, वन मे लम्बी कूद लगाए ?

उत्तर – कन्गारू

65. तुम न बुलाओ मैं आ जाऊँगी, न भाड़ा न किराया दूँगी, घर के हर कमरे में रहूँगी, पकड़ न मुझको तुम पाओगे, मेरे बिन तुम न रह पाओगे, बताओ मैं कौन हूँ ?

उत्तर – हवा

Hindi riddle

66. परिवार हरा हम भी हरे, एक थैली में तीन-चार भरे। बताओ क्या ?

उत्तर – मटर के दाने

Riddle with answer in hindi

67. मुँह काला पर काम बड़ा, कद छोटा पर नाम बड़ा, मेरे वश मे दुनिया सारी, रहू जेब मे सस्ती प्यारी ?

उत्तर – कलम

68. बिल्ली की पूँछ हाथ में, बिल्ली रहे इलाहाबाद में ?

उत्तर – पतंग 

69. जो तुझमे है वह उसमे नहीं, जो झंडे में है वह डंडे में नहीं ?

उत्तर – झ 

70. आते-जाते दुःख है देते, बीच में देते आराम, कड़ी-दृष्टि (देखभाल) रखना इन पर सदा सुबह और शाम ?

उत्तर – दांत 

Riddles in Hindi | छोटी पहेलियाँ उत्तर सहित

Riddles in hindi

71. लोहा खींचू ऐसी ताकत है, पर रबड़ मुझे हराता है। खोई सूई मैं पा लेता हूँ, मेरा खेल निराला है। बताओ मैं क्या हूँ ?

उत्तर – चुंबक

72. ऐसी कौन सी चीज़ है, जो है तो सोने की, लेकिन सोने से बहुत सस्ती है ?

उत्तर – चारपाई 

73. खड़ी करो तो गिर पड़े, दौड़ी मीलों जाए। नाम बता दो इसका, यह तुम्हें हमें बिठाए ?

उत्तर – साईकिल 

74. गोरी सुन्दर पातली, केहर काले रंग। ग्यारह देवर छोड़ कर चली जेठ के संग ?

उत्तर – अरहर की दाल 

75. एक महल बीस कोठरी सब है फाटकदार, खोले तो दरवाजा मिले ना राजा, पहरेदार ?

उत्तर – प्याज 

76. आँखें हैं पर अंधी हूँ, पैर हैं पर लंगड़ी हूँ, मुँह है पर मौन हूँ, बतलाओ तो मैं कौन हूँ ?

उत्तर – गुड़िया

77. धरती से निकला दरख्त एक, पात नही पर डाली अनेक, इस दरख्त की ऐसी छाया, जिसमे कोई बेठ न पाया ?

उत्तर – फव्वारा

78. एक पुरुष है चार नार, इनमें है प्यार अपार, कभी लगाते हैं यह मार, करते फिर भी सबको प्यार ?

उत्तर – हाथ और उंगलियाँ

79. सुबह सवेरे आता हूँ मैं, शाम ढले चला जाता हूँ मैं, मुझे देख करें दिन की शुरुआत, सब को आकर रोशनाता हूँ मैं ?

उत्तर – सूरज

80. एक तालाब रस भरा, बेल पड़ी लहराए, फूल खिला बेल पर, फूल बेल को खाए ?

उत्तर – दिया

Majedar Paheliyan | हंसाने वाली पहेलियां

25 Majedar paheliyan

81. काली गुणवाली बड़ी, रहती मै डाल पर डोल, जब मस्ती मै बोलती, मिक्ष्री सी देती हू घोल ?

उत्तर – कोयल

82. चार खम्भो पर चलता है, हरे भरे पर पलता है, बड़े पात से उसके कान, दूर से कोई ले पहचान ?

उत्तर – हाथी

83. पानी का है मेरा चोला, हू सफेद पानी का गोला, जमा यदि मुझे रख पाओगे, बुला-बुला कर थक जाओगे ?

उत्तर – बुलबुला

84. काली है पर काग नही, लम्बी है पर नाग नही, बलखाती पर डोर नही, बंधती है पर ढोर नही ?

उत्तर – चीटी

85. काले कपड़े, क्डवी बोली, स्वय चतुर कहलाता है, पाल पराए बच्चों को वह, मुर्ख भी बना जाता हे ?

उत्तर – कोआ

86. तीन अक्षर का नाम बतलाये, फल इसका मेवा कहलावे, प्रथम कट जाए यह तो धन कहलाता, मध्य कटे तो भगतों में बोला जाता ?

उत्तर – बदाम

87. राजा ने एक भवन बनवाया, ताल नही पर नाम कहाया, जो कोई उस भवन मै जाए, पडा रहे ओर रोग भगाए ?

उत्तर – अस्पताल

88. हरा आटा, लाल परांठा, मिल जुल कर सब सखियों ने बांटा ?

उत्तर – मेहँदी

89. सिर पर सिकुड़ी, आगे छितरी, हर घर मे हे सजा, शान से चलती धूल उड़ाती, करती काम यह ताजा ?

उत्तर – झाडू

90. देह सख्त हे जो पत्थर की, ऐसी होती है वह रानी, लेकिन इतनी शर्मिली है वो, लेते हाथ मै हो पानी पानी ?

उत्तर – बर्फ

20 Majedar Paheliyan

20 Majedar paheliyan

91. रंग बिरंगा गोल शरीर, करता सदा हवा से बात, भोजन इसका बड़ा निराला, खाता हवा और सो-सो लात ?

उत्तर – फुटबाल

92. आदि कटे तो गीत सुनाऊँ, मध्य कटे तो संत बन जाऊँ, अंत कटे साथ बन जाता, संपूर्ण सबके मन भाता ?

उत्तर – संगीत

93. मैं हूँ एक पवित्र धाम, तीन अक्षर का मेरा नाम, प्रथम कटे तो दुख हो जाऊ, अंत कटे तो साथ मैं जाऊ ?

उत्तर – सन्गम

94. गोल-गोल है मेरी काया, हर नारी का रूप बढ़ाया, कांच है मेरे अंग-अंग में, मैं मिलती हर एक रंग में, ठेस लगे तो चकनाचूर, चाहे मुझको परी या हूर, बतलाओ मैं कौन हुजूर ?

उत्तर – चूड़ी

95. चार अक्षर का पेड़ कहलाता, फल गरीबों का सेब कहलाता, साल में दो बार फल लगता, तोता काटने है भगता ?

उत्तर – अमरूद

96. काटते है, फीसते हैं, बाँटते हैं, पर खाते नहीं ?

उत्तर – ताशपत्ती 

97. बीच ताल में थोड़ा पानी, उसमें नीचे लाल भवानी ?

उत्तर – पूड़ी 

98. कमर पतली, पैर सुहाने, कहीं गये होंगे बीन बजाने। 

उत्तर – मच्छर 

99. चार हैं चिड़ियाँ, चार हैं रंग। चारों के बदरंग, चारों जब बैठे साथ, लगे एक ही रंग ?

उत्तर – पान 

100. पास में उड़ता-उड़ता आए, क्षण भर देखू फिर छिप जाए, बिन आग के जलता जाए, सबके मन को वह लुभाए ?

उत्तर – जुगनू 

101. एक लडके ने पूछा: मेरी माँ की माँ के पति के लड़के की लड़की, मेरी माँ की कौन हुई ?

उत्तर – भतीजी

102. एक बुढ़िया के बेटे बारह, उनके बेटे पांच-पांच। पूरा कुनबा साठ का, बुढ़िया का घर कांच का ?

उत्तर – घड़ी

103. सत्य धर्म का बोझ सहता, जितना होता उतना कहता, हाथ के आजू-बाजू फेले, पाव मे रहते दो थेल ?

उत्तर – तराजू

104. गोल मटोल पर ना लूढकू, रहू जमीन पर लोटा, इतने पर जो ना समझे, वो है अकल का मोटा ?

उत्तर – लोटा

105. रंग बिरंगी मेरी काया है, बच्चों को मुझ से भाया है, धरा चला मुझको भाया है, मुरली अधर न लाया है, फिर भी नाद सुनाया है ?

उत्तर – लटटू 

106. ऊपर से एक रंग हो, और भीतर चित्तीदार, सो प्यारी बातें करे, फिकर अनोखी नार ?

उत्तर – सुपारी 

107. मैं गहरी छाया का राजा, बेकार होती लकड़ी ताजा, कुल तीन अक्षर का नाम आता, प्रथम कटे बराबर कहलाता ?

उत्तर – शीशम

108. कमर बाँध कोने में पड़ी, बड़ी सबेरे अब है खड़ी ?

उत्तर – झाडू 

109. आगे से गाँठ गठीला, पीछे से वो टेढ़ा। हाथ लगाए कहर खुदा का, बूझ पहेली मेरी ?

उत्तर – बिच्छू 

110. केरल का राज्य वृक्ष कहलावे, चार अक्षर इसके नाम में आवे, इसके फल का कवच बड़ा कठोर, तोड़ने वाले का दिखे जोर ?

उत्तर – नारियल

निष्कर्ष

मैं उम्मीद करता हूँ आपको ये मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित (Majedar Paheliyan in Hindi with Answer) पसंद आई होगी। आप इन्हें अपने फैमिली मेम्बर्स और दोस्तों के साथ शेयर जरूर कजियेगा।

Also read: 150+ Paheliyan in Hindi with Answer

Also read: 25+ Funny Tongue Twisters in Hindi

Leave a Comment