Class 7 Pitaji Ko Patra Lekhan in Hindi – हेलो दोस्तों आज हम अपने पिताजी से पैसे मँगवाने हेतु पत्र लिखने के बारे में जानेंगे। तो आए जानते है इसके बारे में।
पिताजी से रुपए मंगवाने के लिए पत्र | Pitaji Se Rupay Mangwane Ke Liye Patra
परीक्षा भवन
क. ख. ग
दिनांक – 04.04….
पूज्य पिताजी,
सादर प्रणाम
आपको यह जानकर बहुत खुशी होगी कि हमारा सातवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम कल ही आया है। मैं 480/500 अंक लेकर प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुआ हूँ। मैं अपनी कक्षा में तीसरे स्थान पर आया हूँ। मुझे स्वयं इस बात का खेद है कि मैं पहले स्थान पर क्यों नहीं आया। इसका कारण था कि मैं परीक्षा के कुछ दिन पहले बीमार पड़ गया था और कुछ दिन स्कूल नहीं जा सका। अब मैं आठवीं कक्षा में पहले स्थान पर आने का प्रयास करूँगा।
मेरा दाखिला आठवीं कक्षा में हो गया है। अब मुझे अपनी आठवीं कक्षा की नई पुस्तकें एवं कापियों खरीदनी है। इसके लिए कृपया मुझे 2000/- रूपए भेजने की कृपा करें।
आपका प्यारा बेटा,
भावेश कुमार,
पत्र पाने वाले का पता
2XX, शुभ-भवन
सेक्टर-XX, दिल्ली
Also read: दो दिन के अवकाश हेतु प्रधानाचार्य को पत्र
Also read: फीस माफी के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र
Also read: बीमारी के कारण 3 दिन के अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र