Jurmana Mafi Ke Liye Prarthna Patra – आज मैं आपको बताऊँगा की जुर्माना माफी के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र कैसे लिखा जाता है। कुछ बच्चों को इस प्रार्थना पत्र के लिखने का सही फॉर्मेट पता नहीं होता है। इसलिए उन्हें प्रार्थना पत्र लिखने में समस्या होती है। तो आए जानते है जुर्माना माफी के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र कैसे लिखते है।
जुर्माना माफी के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र | Jurmana Mafi Application in Hindi
सेवा में,
प्रधानाचार्य महोदय
केंद्रीय विद्यालय
नई दिल्ली
विषय : जुर्माना माफी के लिए प्रार्थना पत्र।
आदरणीय महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि कल हमारे नए आए कक्षा अध्यापक ने हिंदी का मासिक टेस्ट लेना निश्चित किया था। लेकिन सुबह स्कूल आते समय रास्ते में मेरी साईकिल खराब हो गई। इस कारण मैं स्कूल देर से पहुँचा और टेस्ट में भाग नहीं ले पाया। अध्यापक महोदय ने मेरी इस बात का विश्वाश नहीं किया और मुझ पर दस रूपए का जुर्माना लगा दिया।
मैं गरीब परिवार से संबंधित हूँ। मेरे पिताजी एक दुकान पर नौकरी करते है। वे इस आर्थिक बोझ को सहन नहीं कर सकते। मैं सदा परीक्षा में प्रथम आता रहा हूँ। कृपया मेरी आर्थिक स्तिथि को सामने रखते हुए मेरा जुर्माना माफ करने की कृपा करे। इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा।
धन्यवाद।
आपका आज्ञाकारी शिष्य
नाम – सुमित
कक्षा – 8B
दिनांक – 18-4-….
Also read: फीस माफी के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र
Also read: 2 दिन के अवकाश हेतु प्रधानाचार्य को पत्र
Also read: बीमारी के कारण 3 दिन के अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र