Pani Ki Samasya Ke Liye Patra – आज हम कॉलोनी की पानी की समस्या के लिए नगरपालिका को पत्र कैसे लिखते है उसके बारे में जानेंगे।
पानी की समस्या के लिए पत्र | Pani Ki Samasya Letter in Hindi
प्रेषक,
प्रधान
न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, भिवानी
दिनांक – 18-4-…
सेवा में,
स्वास्थ्य अधिकारी हुड्डा,
भिवानी।
विषय : पानी की समस्या के लिए पत्र।
महोदय,
निवेदन यह है कि पिछले कुछ समय से आपके विभाग द्वारा कॉलोनी में आ रहा पानी गंदा तथा दूषित है। इस पानी को पीने योग्य बिल्कुल नहीं कहा जा सकता। लगता है पानी की लाइन व सीवर की लाइन का पानी आपस में मिल रहा है। इस पानी को उबाल कर पीने के बावजूद काफी लोग अलग-अलग बीमारियों का शिकार हो गए है तथा इस समस्या का समय रहते समाधान नहीं हुआ तो और लोगों के भी बीमार हो जाने की आशंका है।
अतः आपसे प्रार्थना है कि जल्द से जल्द हमारी इस समस्या की ओर ध्यान दे तथा कॉलोनी में छोड़े जाने वाले पेयजल की स्वच्छता सुनिश्चित करे। ताकि कॉलोनी वासियों का स्वास्थ्य सही रहे।
धन्यवाद!
भवदीय,
अमित शर्मा
प्रधान,
न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, भिवानी
भिवानी।
Also read: मोहल्ले की सफाई के लिए नगर पालिका को पत्र
Also read: जुर्माना माफी के लिए प्रार्थना पत्र हिंदी में
Also read: फीस माफी के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र
Also read: 2 दिन के अवकाश हेतु प्रधानाचार्य को पत्र
Also read: बीमारी के कारण 3 दिन के अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र