बिजली विभाग को एप्लीकेशन कैसे लिखे हिंदी में | Bijli Vibhag Ko Application Kaise Likhe

Bijli Vibhag Ko Application Kaise Likhe – आज हम अपने एरिया की बिजली संकट की समस्या के समाधान हेतु बिजली विभाग को पत्र कैसे लिखते है उसके बारे में जानेंगे।

बिजली विभाग को एप्लीकेशन कैसे लिखे हिंदी में | Bijli Vibhag Application in Hindi

प्रेषक

परीक्षा भवन 

…..नगर 

…..तिथि 

सेवा में,

श्रीमान विघुत अधिकारी,

बिजली बोर्ड,

गुरुग्राम विघुत प्रदाय संस्थान, गुरुग्राम। 

विषय : बिजली संकट की समस्या के समाधान हेतु पत्र। 

महोदय,

मैं आपका ध्यान गुरुग्राम स्थित टाउन क्षेत्र में बिजली संकट व उससे उत्पन्न होने वाली कठिनाइयों की ओर आकर्षित करना चाहता हूँ। यह क्षेत्र विघुत विभाग की ओर से सदैव उपेक्षित रहता है। यहाँ समय-समय पर बिजली चली जाती है। घंटो बिजली नहीं आती। इसका कारण विघुत कर्मचारियों की असावधानी तथा उनके संरक्षण में चलने वाले बिजली के गैर कानूनी कार्य है। फलतः यहाँ बिना किसी सूचना के कभी भी बिजली हमेशा जाती है। परीक्षा के दिनों में घंटो बिजली न आने से बच्चों की पढ़ाई की हानि होती है। 

यहाँ अधिक संपन्न लोग नहीं रहते। जिससे जनरेटर, इन्वर्टर जैसी सुविधाएँ भी नहीं है। अतः आपसे निवेदन है कि इस क्षेत्र में बिजली को नियमित रूप से देने के लिए क्षेत्र से संबंधित कर्मचारियों को विशेष निर्देश दे। जिससे क्षेत्रवासी विघुत संकट से मुक्ति पा सके। 

भवदीय 

अ.ब.स 

– पता,

गुरुग्राम।

Also read: मोहल्ले की सफाई के लिए नगर पालिका को पत्र

Also read: जुर्माना माफी के लिए प्रार्थना पत्र हिंदी में

Also read: फीस माफी के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र

Also read: 2 दिन के अवकाश हेतु प्रधानाचार्य को पत्र

Also read: पानी की समस्या के लिए पत्र

Also read: बीमारी के कारण 3 दिन के अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र

Leave a Comment