Mohalle Ki Safai Ke Liye Patra – आज हम मोहल्ले की सफाई के लिए नगर पालिका को पत्र कैसे लिखा जाता है उसके बारे में जानेंगे।
मोहल्ले की सफाई के लिए नगर पालिका को पत्र | Mohalle Ki Safai Hetu Patra
सेवा में,
अध्यक्ष महोदय,
नगरपालिका,
दादरी,
महोदय,
निवेदन यह है कि आजकल हमारे मुहल्ले में सफाई नियमित रूप से नहीं हो रही है। सफाई कर्मचारी नीलियों की सफाई ठीक से नहीं करते है। सड़कों पर कूड़ा कई दिनों तक पड़ा रहता है। इससे मुहल्ले में बीमारियों के फैलने की आशंका है। अतः आपसे अनुरोध है सफाई कर्मचारियों की उचित निर्देश देकर इस अव्यवस्था को दूर करने की कृपा करे
भवदीय,
श्री अमित शर्मा
अध्यक्ष
मंडी टाउनशिप,
दादरी,
जिला भिवानी
दिनांक – 18-4-…
Also read: जुर्माना माफी के लिए प्रार्थना पत्र हिंदी में
Also read: फीस माफी के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र
Also read: 2 दिन के अवकाश हेतु प्रधानाचार्य को पत्र
Also read: बीमारी के कारण 3 दिन के अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र
Nice letter fantastic and super.
Thanks sir