हेलो दोस्तों आज मैं आपको बहुत ही सिंपल स्टेप्स में बताने वाला हूँ कि गूगल Adsense अकाउंट को डिलीट कैसे करते है (How To Delete Adsense Account). आए जानते है उन Steps के बारे में।
How To Delete Adsense Account
इन Steps से आप अपने Blogger/Wordpress के Adsense account को आसानी से डिलीट कर पाएंगे। इनसे आप Pending adsense account को भी डिलीट कर पाएंगे।
Step 1. Login to your Gmail Account
Step 2. Go to the official Adsense Website
Step 3. Sign In to Google Adsense Account
Step 4. Click on the Account option
Step 5. Click on Account Information
Step 6. Click on Close account
Step 7. Fill the form
Step 8. Adsense Account Delete
Step 9. Account Delete Confirmation Mail
Step 1. Login to your Gmail Account
Adsense Account Delete करने के लिए सबसे पहले आपको अपने Google या किसी अन्य Browser में आपको अपने उसी Gmail Account से Login करना है। जिससे आपने पहले Google Adsense अकॉउंट को Create किया था।
Step 2. Go to the official Adsense Website
फिर आपको उसी Web Browser में Google Adsense टाइप करके उसे सर्च करना है। पहले नंबर पर जो वेबसाइट आएगी उसपर आपको क्लिक करके ओपन करना है। वह Google Adsense की official वेबसाइट है।
Step 3. Sign In to Google Adsense Account
Google Adsense की वेबसाइट को ओपन करने के बाद आपको राइट कार्नर में Sign In का ऑप्शन मिलेगा। उसपर आपको क्लिक करना है और फिर आप अपने Google Adsense Account के होमपेज पर आ जाएंगे।
Step 4. Click on the Account option
अपने Google Adsense Account के होमपेज पर आने के बाद आपको लेफ्ट साइड में कई सारे Options दिखेंगे। उनमें से आपको एक Account का Option मिलेगा। उसपर आपको क्लिक करना है।
Step 5. Click on Account information
Account पर क्लिक करने के बाद आपको अन्य कई Options दिखेंगे। आपको Account information पर क्लिक करना है।
Step 6. Click on Close account
अब आपको अपने अकाउंट से रेलेटेड इनफार्मेशन दिखेगी। वहाँ पर आपको राइट साइड में निचे की तरफ Close account का Option देखेगा। उसपर आपको क्लिक करना है।
Step 7. Fill the form
अब आपको Close your Adsense account का एक छोटा सा फॉर्म मिलेगा। उसमे आपको कुछ Options को मार्क और Fill करना है। पहले बॉक्स में आपको टिक करना है और फिर आपको कोई रीज़न सेलेक्ट कर लेना है और फिर आखरी ऑप्शन को टिक करके क्लोज अकाउंट पर क्लिक करना है।
Step 8. Adsense Account Delete
अब आपका Adsense Account Delete हो चुका है। और आपकी स्क्रीन पर कुछ इस प्रकार का मैसेज आएगा।
Step 9. Account Delete Confirmation Mail
आपको Google की तरफ से Mail भी आएगी कुछ इस प्रकार की और उसे जब आप ओपन करेंगे तो आपके Adsense Account Close का मैसेज लिखा होगा।
Conclusion
आज हमने जाना की Adsense Account को डिलीट कैसे करते है How To Delete Adsense Account. उम्मीद करता हूँ आपको यह जानकरी अच्छी लगी होगी। आगे भी मैं आपके लिए ऐसी ही जानकारी लाता रहूँगा।