Best 35+ Gulzar Quotes on Zindagi in Hindi | Reality Gulzar Quotes on Life

दोस्तों गुलज़ार साहब एक बहुत ही फेमस शायर, पोएट थे। आज हम गुलज़ार साहब के (Gulzar Quotes on Zindagi in Hindi) कोट्स और शायरी के बारे में जानेंगे। उनके लिखे कोट्स और शायरी बहुत ज्यादा फेमस है। आए जानते है Gulzar Quotes और Gulzar Shayari के बारे में।

Gulzar Quotes on Zindagi in Hindi | गुलज़ार कोट्स, शायरी

1. मिलता तो बहुत कुछ है इस ज़िन्दगी में, बस हम गिनती उसी की करते है जो हासिल ना हो सका। 

Gulzar quotes on life

2. ज़िंदगी की लंबाई नहीं, बल्कि गहराई मायने रखती है।

3. गुजरते दिनों का नहीं, बल्कि यादगार लम्हों का नाम है जिंदगी। 

4. ज़िंदगी में हजारों लोग आवाज देंगे, मगर वही बैठना जहां बैठकर अपनेपन का एहसास हो।

5. शब्र करो जिसके तुम काबिल हो, वो हर चीज़ तुम्हें ज़िंदगी जरूर देगी।

6. एक सपने के टूटकर चकनाचूर हो जाने के बाद, दूसरा सपना देखने के हौसले का नाम जिंदगी हैं।

Gulzar quotes on zindagi

7. हर रोज गिर कर भी मुकम्मल खड़े है, ए-ज़िंदगी देख मेरे हौसले तुझसे भी बड़े है।

8. लगता है ज़िन्दगी आज खफा है चलिए छोड़िये, कोनसी पहली दफा है। 

9. कुछ रिश्तो में मुनाफा नहीं होता। पर जिंदगी को अमीर बना देते हैं। 

10. चूम लेता हूं हर मुश्किलों को मैं अपना मानकर, जिंदगी कैसी भी है आखिर है तो मेरी।

Also read: Famous 51+ Dr Rahat Indori Shayari in Hindi

Gulzar Quotes in Hindi | गुलज़ार के जिंदगी पर विचार

11. ख्वाबों के पीछे ज़िंदगी उलझा ली इतनी कि, हकीकत में रहने का सलिका ही भूल गए हम।

Reality gulzar quotes on life

12. ज़िंदगी यूँ हुई बसर तन्हा, क़ाफ़िला साथ और सफ़र तन्हा। 

13. कोई पुछ रहा हैं मुझसे मेरी जिंदगी की कीमत, मुझे याद आ रहा है तेरा हल्के से मुस्कुराना। 

14. कभी जिंदगी एक पल में गुजर जाती हैं, और कभी जिंदगी का एक पल नहीं गुजरता।

15. कोई ख़ामोश ज़ख़्म लगती है, ज़िंदगी एक नज़्म लगती है। 

16. जिंदगी छोटी नहीं होती है। लोग जीना ही देरी से शुरू करते हैं।

Gulzar quotes in hindi

17. जिंदगी सस्ती है साहब, जीने के तरीके महंगे हैं।

18. झूठे तेरे वादों पे बरस बिताये, ज़िन्दगी तो काटी, ये रात कट जाए। 

19. चाहता हूँ मासूम बने रहना पर, ये ज़िंदगी है कि समझदार किए जाती है। 

20. तेरे बिना ज़िन्दगी से कोई शिकवा तो नहीं, तेरे बिना ज़िन्दगी भी लेकिन, ज़िन्दगी तो नहीं। 

Gulzar Shayari in Hindi 2 Lines | गुलज़ार की दो लाइन शायरी

21. तमाशा जिंदगी का हुआ, 

कलाकार सब अपने निकले। 

Gulzar shayari in hindi 2 lines

22. इतना क्यों सिखाये जा रही है ज़िन्दगी 

हमें कौन सी सदियाँ गुज़ारनी है यहाँ। 

23. ज़िन्दगी ये तेरी खरोंचे है मुझ पर, 

या तू मुझे तराशने की कोशिश में है। 

24. ज़िंदगी पर भी कोई ज़ोर नहीं,

दिल ने हर चीज़ पराई दी है। 

25. सहर न आई कई बार नींद से जागे थी,

रात-रात की ये ज़िंदगी गुज़ार चले। 

26. ऐसा कोई ज़िंदगी से वादा तो नही था,

तेरे बिना जीने का इरादा तो नही था। 

27. हजारों उलझने है राहों में, और कोशिशें बेहिसाब,

इसी का नाम है ज़िंदगी, बस चलते रहिए जनाब। 

Gulzar shayari in hindi

28. ज़िन्दगी हर पल ढलती है, जैसे रेत मुट्ठी से फिसलती है,

शिकवे कितने भी हो किसी से, फिर भी मुस्कराते रहना,

क्योंकि ये ज़िन्दगी जैसी भी है, बस एक ही बार मिलती है।

29. थोड़ा सा रफू करके देखिये ना

फिर से नयी सी लगेगी

आखिर ज़िन्दगी ही तो है। 

30. जब तक रास्ते समझ में आते हैं

तब तक लौटने का वक़्त हो जाता है

यही जिंदगी है।

Gulzar Shayari in Hindi | गुलज़ार शायरी हिंदी

31. मेरे दिल में एक धड़कन तेरी हैं,

उस धड़कन की कसम तू ज़िन्दगी मेरी है

मेरी तो हर सांस में एक सांस तेरी हैं,

जो कभी सांस जो रुक जाए तो मौत मेरी हैं। 

32. क्या पता कब कहां मारेगी

बस कि मैं जिंदगी से डरता हूँ

मौत का क्या है एक बार मारेगी। 

33. तुम्हें जिंदगी के उजाले मुबारक

अंधेरे हमें आज रास आ गए हैं

तुम्हें पा के हम खुद से दूर हो गए थे

तुम्हें छोड़कर अपने पास आ गए हैं। 

34. थम के रह जाती है जिंदगी

जब जमके बरसती हैं पुरानी यादें

मुझे ऐसे मरना है जैसे लिखते-लिखते

स्याही खत्म हो जाए। 

35. तुझ को बेहतर बनाने की कोशिश में

तुझे ही वक्त नहीं दे पा रहे हमें

माफ करना ए जिंदगी

तुझे ही नहीं जी पा रहे हमें। 

36. जिंदगी के किसी मोड़ पर

अगर कुछ फैसला करना हो

तो हमेशा अपने दिल की सुनो

बेशक वह होता लेफ्ट में है

मगर उसके फैसले हमेशा राइट होते हैं। 

37. आदतन तुम ने कर दिए वादे,

आदतन हम ने ऐतबार किया

तेरी राहो में बारहा रुक कर,

हम ने अपना ही इंतज़ार किया

अब ना मांगेंगे जिंदगी या रब,

ये गुनाह हम ने एक बार किया। 

38. किसने रास्ते मे चांद रखा था,

मुझको ठोकर लगी कैसे

वक़्त पे पांव कब रखा हमने,

ज़िंदगी मुंह के बल गिरी कैसे

आंख तो भर आयी थी पानी से,

तेरी तस्वीर जल गयी कैसे।

1 thought on “Best 35+ Gulzar Quotes on Zindagi in Hindi | Reality Gulzar Quotes on Life”

Leave a Comment