हेलो दोस्तों आज हम जिंदगी से जुड़ी कुछ शायरी जानेंगे। आए जानते है 2 Line Shayari on Life in Hindi के बारे में।
2 Line Shayari on Life in Hindi | Best Life Shayari in Hindi
1. राह संघर्ष की जो चलता है, वो ही संसार को बदलता है। जिसने रातों से जंग जीती है, सूर्य बनकर वही निकलता है।
2. जो आपकी किस्मत में लिखा है वो भाग कर आयेगा, और जो किस्मत में नही लिखा है वो आकर भी भाग जायेगा।
3. भरोसा खुद पर रखो तो, ताकत बन जाती है और दूसरों पर रखो तो, कमजोरी बन जाती है।
4. खामोश बैठें तो लोग कहते हैं उदासी अच्छी नहीं, ज़रा सा हँस लें तो मुस्कुराने की वजह पूछ लेते हैं।
5. ज़मीं पर रह कर आसमां को छूने की फितरत है मेरी, पर गिरा कर किसी को, ऊपर उठने का शौक़ नहीं मुझे।
6. सड़क कितनी भी साफ क्यों न हो, लेकिन धूल हो ही जाती है और इंसान चाहे कितना भी अच्छा क्यों न हो, भूल हो ही जाती है।
7. एक साँस सबके हिस्से से हर पल घट जाती है, कोई जी लेता है जिंदगी, किसी की कट जाती है।
8. मुझे जिंदगी का इतना तजुर्बा तो नही, पर सुना है सादगी में लोग जीने नही देते।
9. हम तो रोज़ खुद को पढ़ते हैं और रोज़ छोड़ देते हैं। हमतो हर रोज़ जिंदगी का एक पन्ना मोड़ देते हैं।
10. हम तो अक्सर सारे गमो को हँस कर गले लगा लेते है, क्योंकि जिंदगी हमारी ही है इसे हम खुल कर जी लेते है।
11. देखा है ज़िंदगी को कुछ इतने क़रीब से, चेहरे तमाम लगने लगे हैं अजीब से।
12. जब भी सुलझाना चाहा जिंदगी के सवालों को मैंने, हर एक सवाल में जिंदगी मेरी उलझती चली गई।
13. जिंदगी के लिए जान जरुरी है, पाने के लिए अरमान ज़रूरी है, हमारे पास चाहे हो कितना ही गम, पर आपके चेहरे पर मुस्कान ज़रूरी है।
14. कहने वालों का कुछ नहीं जाता, सहने वाले कमाल करते हैं, कौन ढूंढें जवाब दर्दों के, लोग तो बस सवाल करते हैं।
15. जब भी करीब आता हूँ बताने के लिए, जिंदगी दूर रखती हैं सताने के लिए, महफ़िलों की शान न समझना मुझे, मैं तो अक्सर हँसता हूँ गम छुपाने के लिए।
16. मुस्कान आपके होंठों से कही जाये नहीं, आँसू आपके पलकों पे कभी आये नहीं, पूरा हो आपका हर ख्वाब, और जो पूरा न हो वो ख्वाब कभी आये नहीं।
17. दिल में प्यार का आगाज हुआ करता है, बातें करने का अंदाज हुआ करता है, जब तक दिल को ठोकर नहीं लगती, सबको अपने प्यार पर नाज हुआ करता है।
One Line Life Shayari in Hindi
18. जिंदगी में ऐसे लोग भी होते है, जिन्हें हम पा नही सकते सिर्फ चाह सकते है।
19. समय जीवन में सब कुछ सिखा देता है और जो समय सिखा देता है, वह जीवन में कोई नही सिखाता है।
20. आज कल नज़रो से भी चोट लगा करती है, जब नज़रे देख कर भी अनदेखा कर दिया करती है।
21. मत सोच इतना जिंदगी के बारे में जिसने जिंदगी दी है उसने भी कुछ तो सोचा होगा।
22. मुझे लगा कि मेरी आंखें चमक उठेंगी आंसू किसी की याद के कितने करीब होते हैं।
23. बदल जाती है जिंदगी की सच्चाई ऊस वक़्त जब कोई तुम्हारा तुम्हारे सामने तुम्हारा नहीं होता।
24. कभी आँखों पे कभी सर पे बिठाए रखना, ज़िंदगी नागवार सही दिल से लगाए रखना।
25. ना किसी से ईर्ष्या, ना किसी से कोई होड़, मेरी अपनी मंजीले, मेरी अपनी दौड़।
26. दुनिया की मोह्ब्बत फिजूल है, मां की हर दुआ कबूल है।
27. इक टूटी सी ज़िंदगी को समेटने की चाहत थी न खबर थी उन टुकड़ों को ही बिखेर बैठेंगे हम।
28. समंदर न सही पर एक नदी तो होनी चाहिए तेरे शहर में ज़िंदगी कहीं तो होनी चाहिए।
29. जब फैसला आसमान वाले का होता है, तब कोई बकालत जमीन वाले की नही होती है।
30. कितनी जल्दी जिंदगी गुज़र जाती है, प्यास भुझ्ती नहीं बरसात चली जाती है, तेरी याद कुछ इस तरह आती है, नींद आती नहीं मगर रात गुज़र जाती है।
Two Line Shayari In Hindi On Life
31. रूठी जो जिदंगी तो मना लेंगे हम, मिले जो गम वो सह लेंगे हम, बस आप रहना हमेशा साथ हमारे तो, निकलते हुए आंसूओ में भी मुस्कुरा लेंगे हम।
32. जाने क्या मुझसे ज़माना चाहता है, मेरा दिल तोड़कर मुझे ही हसाना चाहता है, जाने क्या बात झलकती है मेरे इस चेहरे से, हर शख्स मुझे आज़माना चाहता है।
33. जब भी देखता हूँ किसी गरीब को हँसते हुए, तो यकीन आ जाता है की खुशियो का ताल्लुक दौलत से नहीं होता।
34. हँसी आपकी कोई चुरा ना पाये, आपको कभी कोई रुला ना पाये, खुशियों का दीप ऐसे जले ज़िंदगी में कि कोई तूफ़ान भी उसे बुझा ना पाये।
35. प्यार वो हम को बेपनाह कर गये, फिर जिंदगी में हम को तन्नहा कर गये, चाहत थी उनके इश्क में फ़नाह होने की, पर वो लौट कर आने को भी मना कर गये।
36. जिस दिन बंद कर ली हमने आंखें, कई आँखों से उस दिन आंसु बरसेंगे, जो कहते हैं के बहुत तंग करते है हम, वही हमारी एक शरारत को तरसेंगे।
37. रोने से किसी को पाया नहीं जाता, खोने से किसी को भुलाया नहीं जाता, वक्त सबको मिलता है जिंदगी बदलने के लिए, पर जिंदगी नहीं मिलती वक्त बदलने के लिए।
38. साथ रहते यूँ ही वक़्त गुज़र जायेगा, दूर होने के बाद कौन किसे याद आयेगा, जी लो ये पल जब हम साथ हैं, कल क्या पता वक़्त कहाँ ले जायेगा।
39. जीत किसके लिए, हार किसके लिए, ज़िंदगी भर ये तकरार किसके लिए जो भी आया है वो जायेगा एक दिन, फिर ये इतना अहंकार किसके लिए।
40. मत सताओ हमे हम सताए हुए है, अकेला रहने का ग़म उठाये हुए है, खिलौना समज के ना खेलो हम से, हम भी उसी खुदा के बनाये हुए है।
41. दिल में हर राज़ दबा कर रखते है, होंटो पर मुस्कराहट सजाकर रखते है, ये दुनिया सिर्फ़ खुशी मैं साथ देती है, इसलिए हम अपने आँसुओ को छुपा कर रखते है।
42. दर्द क्या होता है बताएगे किसी रोज, इस दिल की गजल सुनाएंगे किसी रोज, उड़ने दो इन परिंदों को आजाद फिजाओ में, हमारे हुए तो लौट आएंगे किसी रोज।
43. रोया हूँ बहुत तब जरा करार मिला है, इस जहाँ में किसे भला सच्चा प्यार मिला है, गुजर रही है जिंदगी इम्तिहान के दौर से, एक ख़तम तो दूसरा तैयार मिला है।
44. बेजान चीज़ो को बदनाम करने के तरीके कितने आसान होते है। लोग सुनते है छुप छुप के बाते और कहते है के दीवारो को भी कान होते हैं।
4 Line Shayari on Life in Hindi
45. चलते रहे कदम किनारा जरुर मिलेगा, अंधकार से लड़ते रहे सवेरा जरुर खिलेगा, जब ठान लिया मंजिल पर जाना रास्ता जरुर मिलेगा, ए राही न थक चल एक दिन समय जरुर फिरेगा।
46. हर किसी को जिंदगी दो तरीके से जीना चाहिये, पहला जो हासिल है उसे पसन्द करना सीख लो, और दूसरा पसन्द है उसे हासिल करना सीख लो।
47. कागज़ की कश्ती से पार जाने की ना सोच, चलते हुए तुफानो को हाथ में लाने की ना सोच, दुनिया बड़ी बेदर्द है, इस से खिलवाड़ ना कर, जहाँ तक मुनासिब हो, दिल बचाने की सोच।
48. कहीं बेहतर है तेरी अमीरी से मुफलिसी मेरी, चंद सिक्कों के लिए तुने क्या नहीं खोया है, माना नहीं है मखमल का बिछोना मेरे पास, पर तु ये बता, कितनी राते चैन से सोया।
49. फ़िज़ा में ज़हर भरा है जरा संभल कर चलो, मुखालिफ आज हवा है जरा संभल कर चलो, कोई देखे न देखे बुराइयां अपनी.. खुदा तो देख रहा है जरा संभल कर चलो।
50. रिश्तो के बाजार में रिश्तो को कुछ इस तरह सजाया जाता है, ऊपर से तो बहुत अच्छा दिखाया जाता है, पर अंदर न जाने क्या क्या मिलाया जाता है।
51. छोटे से दिल में गम बहुत है, जिंदगी में मिले जख्म बहुत हैं, मार ही डालती कब की ये दुनियाँ हमें, कम्बखत दोस्तों की दुआओं में दम बहुत है।
52. जिंदगी देने वाले, मरता छोड़ गये, अपनापन जताने वाले तन्हा छोड़ गये, जब पड़ी जरूरत हमें अपने हमसफर की, वो जो साथ चलने वाले रास्ता मोड़ गये।
53. कल के नौसखिए सिकंदर हो गए। हल्की हवा के झोंके बवंडर हो गए। मै लड़ता रहा उसूलों की पतवार थामें। मै कतरा ही रहा लोग समन्दर हो गए।
54. जिंदगी लहर थी आप साहिल हुए, न जाने कैसे हम आपकी दोस्ती के काबिल हुए, न भूलेंगे हम उस हसीं पल को, जब आप हमारी छोटी सी जिंदगी में शामिल हुए।
55. यह जिंदगी बस सिर्फ पल दो पल है, जिसमें न तो आज और न ही कल है, जी लो इस ज़िंदगी का हर पल इस तरह, जैसे बस यही जिंदगी का सबसे हसीं पल है।
Also read: Life Quotes in Hindi 2 Line