Telegram Kya Hai? Telegram Kaise Use Kare । Telegram vs Whatsapp Konsa Best Hai

क्या आप भी जानना चाहते है कि Telegram Kya Hai? इसके features क्या है? ये इतना Popular क्यों होता जा रहा है? क्या ये Whatsapp से बेहतर है? दोस्तों हम कई सारे Messaging Apps को इस्तेमाल करते है। जैसे की Whatsapp, Facebook, Instagram आदि।

Telegram भी Whatsapp की तरह ही है। और बल्कि इसके कुछ features तो Whatsapp से बेहतर है। तो आए जानते है कि Telegram Kya Hai (What Is Telegram) ? Telegram vs Whatsapp Konsa Best Hai?

Table of Contents

Telegram क्या है? (What Is Telegram In Hindi)

Telegram एक Messaging App है। ये Whatsapp की तरह ही Messaging App है। इसमें हमें Whatsapp के जैसे features मिलते है। और बल्कि उससे भी ज्यादा फीचर्स मिलते है। Telegram App Android, IOS, Windows Phone, Desktop इन सभी Platforms को भी support करता है। 

पूरी दुनिया में ये App बहुत प्रसिद्ध होता जा रहा है। इसके 40 करोड़ से ज्यादा users है वर्ल्ड में। इसको साल 2013 में लांच किया गया था। ये दो भाइयों दवारा बनाया गया है और उनका नाम है Nikolai और Pavel। ये दोनों Russia के रहने वाले है। 

Telegram, cloud पर आधारित एक Instant Messaging और Voice Over IP (Internet Protocol) Service है। Telegram 13 languages को support करता है। इसको इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है। ये बहुत ही user friendly, safe और secure है। इसके playstore पर 50 करोड़ से भी ज्यादा downloads हो चुके है।

Telegram Ke Features

Telegram kya hai

Telegram में बहुत सारे अच्छे features मिलते है। इसकी मदद से हम Photos, Videos, Documents आदि files को share कर सकते है। इससे हम बड़ी files को भी share कर सकते है। और हम इसमें Live Location share भी कर सकते है।

इसमें हमें End-to-End Encryption का support मिलता है। जिससे की हमारे messages को सिर्फ हम और हमने जिनको भेजा है सिर्फ वो ही पढ़ सकते है और कोई तीसरा person नहीं पढ़ सकता है। 

ये cloud based है। इसका मतलब है कि Telegram App का Data आपके Phone/Device के बजाए Telegram के server में store होता है।

इसमें हमें Telegram Groups, Telegram Channels, Telegram Bots, Telegram Stickers, Saved Messages, Secret Chat, Poll Feature, Live Location Sharing आदि। ऐसे कई features मिलते है। आए जानते है एक-एक करके के इनके बारे में।

Telegram ग्रुप क्या होता है

Telegram Group भी Whatsapp Group की तरह ही होता है। इसमें हम कई members को add कर सकते है। और उनके साथ photos, videos और documents share कर सकते है। इसमें हम अपने friends का group बना सकते है। और उनके साथ study से releated group discussion कर सकते है। 

इसमें हम 200000 members को add कर सकते है। जबकि Whatsapp में हम सिर्फ 260 members को ही add कर सकते है। Telegram Group को बनाने के लिए नीचे दिए गए steps को follow करे:-

  1. सबसे पहले आप अपने Phone में Telegram Application को Open करे। 
  2. Open करने के बाद आपको ऊपर की side Left Corner में तीन लाइन्स होगी। उसपे क्लिक करे। 
  3. क्लिक करने के बाद आपको वहाँ पर एक New Group का option होगा। उसपे क्लिक करे।
  4. उसके बाद आपको अपने Family Members या फिर Friends के नाम दिखेंगे। तो आपको जिन्हे अपने Group में add करना है। आप उन्हें वहाँ से add कर लीजिए। 
  5. अपने Family Members या फिर Friends को select करने के बाद आप next पर click करे। और फिर आप अपने ग्रुप का एक नाम डाल दे। जो आपको सही लगे। 
  6. उसके बाद आपको निचे दिए गए टिक पर क्लिक कर दे। और अब आपका Telegram Group बन गया है।

Telegram Channel क्या होता है 

ये Telegram का एक ऐसा feature है। जिससे लोगों को ये App बहुत ज्यादा पसंद है। और ये feature आपको किसी और App में देखने को नहीं मिलेगा। 

Telegram में बहुत से लोगो ने कई तरह से channels बनाए होते है। जैसे कि Technology, Education, Movies, Games, News, Funny Jokes आदि से releated channels होते है। जिनसे आप अच्छी knowledge ले सकते है। 

Telegram Channel दो प्रकार के होते है:-

  1. Public Channel
  2. Private Channel

1. Public Channel 

ये वो channel होता है। जिसमे कोई भी join कर सकता है। इसमें join करने के लिए बस username की जरूरत होती है। जो की हम internet से search करके आसानी से join हो सकते है। या फिर Telegram में ऊपर की side Right Corner में search का option दिया होता है। वहाँ से search करके easily join हो सकते है। 

2. Private Channel

ये वो channels होते है। जिनमे हर कोई join नहीं हो सकता है। ये channels हमें internet पर search करने पर भी नहीं मिलेंगे। इनमे join होने के लिए हमारे पास invite link होना चाहिए। या फिर जिसने वो channel बनाया है वो हमें join करवा सकता है। 

Telegram Channels Ke Faide 

Unlimited Members- इसमें हम जितने चाहे उतने members को join कर सकते है या invite link के जरिए करवा सकते है। ये Telegram Channel का सबसे अच्छा feature है। 

Send Large Files- Telegram में हम 1.5GB तक की files को share कर सकते है। चाहे वो Photos, Videos, Documents, Zip file, Movie, Games आदि share कर सकते है।  

Telegram Channel कैसे बनाए (Telegram Channel Kaise Banaye)

  1. सबसे पहले आप Telegram App को Open करे। 
  2. Open करने के बाद Left corner में 3 लाइन्स पर click करे। और फिर आपको वहाँ पर New Channel का Option मिलेगा। उसपे click करे। 
  3. Click करने के बाद आपको एक Create Channel का option आएगा। उसपे आप click करे। 
  4. उसके बाद फिर आपको अपने Channel का नाम डालना है। आप कोई भी नाम अपनी मर्ज़ी से डाल सकते हैं। और उसके बाद आपको नीचे Description का option होगा। वहाँ पर आप अपने channel का Description डाल सकते है। ताकि लोगो को पता चले की ये channel किस बारे में है। 
  5. उसके बाद फिर आप टिक के option पर click कर दे। 
  6. इसके बाद आपको Channel का type select करना होगा। Type में आपको दो option मिलेंगे- Public Channel और Private Channel
  7. Public Channel में कोई भी person आपके channel को join कर सकता है। और Private Channel में सिर्फ वही लोग join कर पाएंगे। जिन लोगो को आप channel का link देंगे। 
  8. उसके बाद फिर आपको अपने channel का Permanent link set कर सकते है। जो आपको ठीक लगे आप उसे set कर सकते है। 
  9. इसके बाद फिर आपको ऊपर टिक का option दिखेगा उसपे आपको click करना है। 
  10. फिर आपको अपने contacts दिखेंगे। उनमे से आप जिन लोगो add करना चाहते है। आप उन्हें कर सकते है। 
  11. उसके बाद फिर आपको निचे next के button पर click करेंगे। और अब आपका Telegram Channel बन गया है। 

Telegram Bots क्या है

Official Website के अनुसार Telegram Bots वो Third-Party Applications है। जो की टेलीग्राम के अंदर run करते है। इसमें users इन bots के साथ बात करने के लिए उन्हें messages, commands भेजते है।  

Saved Messages

इस feature की मदद से हम Telegram को cloud storage की तरह भी इस्तेमाल कर सकते है। इससे हम अपनी कोई भी file को इसमें upload कर देंगे। और फिर हम उसे किसी और device में Telegram Account को login करके उसे वहाँ से download करके इस्तेमाल कर लेंगे। 

Secret Chat Feature

ये एक बेहतरीन feature है Telegram का। इससे हम किसी के साथ Secret Chat कर सकते है। जिसका कोई भी record नहीं होगा। और इसमें हम Self-destruct timer भी Set कर सकते है। जिससे की हमारी की गई conversation या chat delete हो जाएगी।

इसको करने के लिए हमें simply Telegram को open करना है। उसके बाद हमें ऊपर की तरफ Left corner में तीन lines click करना है। और वहाँ पर हमें New Secret Chat के option पर click करना है। और फिर हमारे सामने हमारे Phone के contacts आ जायेंगे। जो लोग Telegram इस्तेमाल करते है। और जिसके साथ हमें chat करनी है। हम उसे select कर लेंगे।

Poll Feature

हमे इसमें एक बहुत ही अच्छा feature मिलता है। और वो है Poll create करना। इसकी मदद से हम लोगो के opinion को जान सकते है। 

Poll create करने के लिए आपको सबसे पहले ऊपर की तरफ Right Corner में search का option दिया होता है। वहाँ पर click करके आपको search में @vote लिखना है और फिर वहाँ पर VoteBot का option आएगा। उसपे click करके वहाँ से आप Poll create कर सकते है।

Telegram Stickers

Telegram में हमें बहुत सारे stickers मिलते है। जो की हमारा entertainment करवाते है। उन्हें हम chat करते समय इस्तेमाल में ले सकते है। जो की बहुत प्यारे और funny होते है। 

Telegram vs Whatsapp Konsa Best Hai

दोनों ही Apps अपनी जगह और अपने purpose के लिए Best है। दोनों में हमें messages, photos, calls, video calls, documents आदि के features मिलते है। लेकिन Telegram में कुछ features extra है के मुकाबले । तो आए जानते है वो क्या है। 

Group Members- Telegram में हम एक Group में 200000 Members को Add कर सकते है। जबकि Whatsapp में सिर्फ 260 Members को ही Add करा जा सकता है। 

Create Channel- Telegram में हम Channel create कर सकते है। और Unlimited members को add कर सकते है। जबकि Whatsapp में हम Channel create नहीं कर सकते है। 

Secret Chat- Telegram में हमें Secret Chat का feature मिलता है। जबकि Whatsapp में हमें feature नहीं मिलता है। 

Lock Your Chats- Telegram में हम अपनी Chats को Lock कर सकते है। जबकि Whatsapp में नहीं। 

Bots- Telegram में हमें Bots का feature मिलता है। जबकि Whatsapp में नहीं मिलता है। 

Profile Picture- Telegram में हम Multiple Profile Picture को set कर सकते है। जबकि Whatsapp में सिर्फ एक ही Profile Picture को set कर सकते है।

Image Quality- आपने Whatsapp में एक चीज़ नोटिस जरूर की होगी कि जब भी हम लोग Whatsapp के जरिए कोई बढ़िया quality की image को send करते है। तो जिसको हमने image send की है। उसके पास वो image जाकर उसकी quality थोड़ी low हो जाती है। लेकिन Telegram में ऐसा नहीं होता है।

Telegram acoount कैसे बनाए?

  1. पहले अपने फ़ोन में Google Playstore Open करे। 
  2. फिर आप search पे click करे और उसमे Telegram लिखे और search करे। 
  3. उसके बाद आपको Telegram App वहाँ से Install कर लेना है। 
  4. Install होने के बाद उसे open करे। और Start Messaging पर click करे। 
  5. फिर आपको अपना Country select करना है और अपना Mobile Number डाले जिसपे आपको account बनाना है। और फिर टिक पर click करे। 
  6. फिर आपके पास एक Code आएगा उस Mobile Number पर जो आपने डाला था। 
  7. अब उस Code को डाले और टिक पर click कर दे। 
  8. उसके बाद आप अपना पूरा नाम लिखे और Done पर टिक कर दे। 
  9. अब आपका Telegram Account बन गया है।

2 thoughts on “Telegram Kya Hai? Telegram Kaise Use Kare । Telegram vs Whatsapp Konsa Best Hai”

Leave a Comment