क्या आपके मोबाइल फ़ोन में भी इंटरनेट की स्पीड कम आती है ? अगर ऐसा है तो मैं आपको कुछ टिप्स बताऊंगा। जिससे आपके मोबाइल की इंटरनेट स्पीड इनक्रीस हो जाएगी। दोस्तों इंटरनेट आजकल सबकी जरूरत बन गया है। आजकल हर इंसान इंटरनेट को इस्तेमाल करता है। आज के डिजिटल वर्ल्ड में इंटरनेट बहुत महत्वपूर्ण है। लेकिन कई बार इसकी स्पीड बहुत धीमी आने लगती है। जिसकी वजह से हमें परेशानी होती है। तो आए जानते है How to increase internet speed in mobile in Hindi
इंटरनेट स्पीड को इनक्रीस करने के लिए निचे दिए गए टिप्स को आप टॉय करे। इससे आपके मोबाइल की इंटरनेट स्पीड जरूर बढ़ जाएगी।
1. रिमूव unusable अप्प्स
इंटरनेट स्पीड को इनक्रीस करने के लिए ये टिप बहुत जरूरी है। हमारे मोबाइल फ़ोन में बहुत सारे ऐसे अप्प्स होते है। जिनको हम इस्तेमाल नहीं करते है। हमें लगता है उनके पड़े रहने से कुछ नहीं होगा। लेकिन हकीकत में वो हमारे फ़ोन का इंटरनेट डाटा बैकग्राउंड में कंसुमे करते है। जिसकी वजह से इंटरनेट की स्पीड कम हो जाती है। तो उनुसेड अप्प्स को डिलीट करदे।
2. क्लियर cache डाटा
जब भी हम इंटरनेट पर कुछ ब्राउज करते है या फिर कुछ देखते है। तो कुछ डाटा हमारे फ़ोन की मेमोरी में स्टोर हो जाता है। जिसे हम cache डाटा भी बोलते है। तो हमें इस डाटा को अप्प्स में जाकर क्लियर कर देना चाहिए। इससे हमारे फ़ोन की इंटरनेट स्पीड इनक्रीस हो जाएगी और स्टोरेज भी बढ़ जाएगी।
3. ऑटो updates को ऑफ करे
बहुत से मोबाइल फ़ोन्स में ऑटो उपदटेस का ऑप्शन ऑन रहता है। जिसकी वजह से बैकग्राउंड में हमारा इंटरनेट का डाटा उन अप्प्स को अपडेट करने में चला जाता है और इंटरनेट की स्पीड स्लो हो जाती है। इसलिए हमें ऑटो उपदटेस को ऑफ करके रखना चाहिए। और हमें खुद अप्प्स को अपडेट करना चाहिए।
4. डाटा सेविंग मोड को ऑन करदे
ये ऑप्शन बहुत से मोबाइल फ़ोन्स में आता है। इसकी वजह से इंटरनेट डाटा हमारा बचता है और साथ ही इंटरनेट की स्पीड बढ़ जाती है। जब हम कोई अप्प रन कर रहे होते है। तो ये हमारे सारे फ़ोन का डाटा और इंटरनेट स्पीड उसी अप्प पर लगा देता है। जिससे इंटरनेट की स्पीड फ़ास्ट हो जाती है।
5. मोबाइल फ़ोन को रीस्टार्ट करे
मोबाइल फ़ोन को रीस्टार्ट करने से मोबाइल नेटवर्क को फिरसे सर्च करता है। इससे इंटरनेट की स्पीड में थोड़ा फरक जरूर पड़ता है। और ये वाला तरीका बहुत आसान भी है। इसके अलावा आप फ्लाइट मोड को ऑन ऑफ करके भी देख सकते है। उससे भी इंटरनेट स्पीड पर फरक पड़ता है।
6. रिसेट इंटरनेट सेटिंग्स
हमें समय पर इंटरनेट सेटिंग्स भी चेक करते रहना चाहिए। ताकि हमें पता लगे कि कोई प्रॉब्लम तो नहीं है। और हमें सेटिंग्स को एक बार रिसेट भी कर लेना चाहिए। इससे इंटरनेट की सेटिंग फिरसे फ्रेश हो जाएगी।
आज आपने क्या सीखा?
आज हमने इस आर्टिकल में जाना कि इंटरनेट स्पीड को मोबाइल में कैसे इनक्रीस (How to increase internet speed in mobile in Hindi) कर सकते है। ऊपर दिए गए टिप्स को अवश्य आजमाए इनसे आपके फ़ोन की इंटरनेट स्पीड में फरक जरूर पड़ेगा। उम्मीद करता हूँ कि यह जानकारी आपको पसंद आई होगी।