दोस्तों आज मैं इस आर्टिकल में Cool attitude स्टेटस (Cool attitude status in hindi for facebook) के बारे में जानेंगे।
Facebook Attitude Status in Hindi
अपनी जैसी Personality पाना भी लोगो के लिए एक ख्वाब है, अपनी तो Personality ही नही Attitude भी लाजवाब है।
हम जैसा बनने की कोशिश छोड़ दो, शेर पैदा होते है, बनाए नहीं जाते।
जो मेरे मुकद्दर में है वो खुद चल कर आएगा, जो नहीं है उसे अपना खौफ लाएगा।
रास्ते मुश्किल है पर हम मंजिल जरूर पायेंगे, ये जो किस्मत अकड़ कर बैठी है इसे भी ज़रूर हरायेंगे।
वो ही लोग चिढ़ते है, जो आपकी बराबरी नहीं कर पाते।
शेरों से सीखा है खामोश रह कर शिकार करना, क्योंकि दहाड़ मार कर शेर कभी शिकार नहीं करता।
खौफ अपनी आँखों में रखो, हथियारों से दुश्मन की हड्डियाँ तोड़ी जा सकती है हौंसला नहीं।
आज कल वो लोग भी कहते है कि हमारा तो नाम ही काफी है, जिनको गली में 2 लोग भी नही जानते है।
हमारी इज़्ज़त है लोगों में, औकात तो कुत्तों की होती है।
दुश्मन इतनी आसानी से नहीं बनते, बहुत लोगों का भला करना पड़ता है।
कोई भी हमें पहचान नहीं पाया कुछ अंधे थे, कुछ अँधेरे में थे।
जहर दे दो सीधा-सीधा किसी को पर झूठी आस मत दो।
Also read: Best 55+ Mahadev Status 2 Line in Hindi
Best Attitude Status For Whatsapp and Facebook
हमारी शराफत का फायदा उठाना बंद कर दो, जिस दिन हम बदमाश हो गए, कयामत आ जाएगी।
मत उलझो हमसे, हम खुद नहीं समझ पाए अपने आप को, तुम क्या ख़ाक समझोगे हमें
मैं तो एक छोटा सा सवाल हूँ और दुनिया कहती है तेरा कोई जवाब नहीं
लाख करो बदनाम तुम, मेरा नाम मिटा ना पाओगे, मेरे चाहने वाले मेरा नाम कागज पर नहीं, दिल में लिखे बैठे है।
मेरे चाहने वाले बहुत अच्छे है, और मेरे दुश्मन मेरे सामने अभी बच्चे है।
हमें पसंद नही जंग मे भी चालाकी, जिसे निशाने पे रखते है बता के रखते है।
चुप हूँ चुप ही रहने दो, बोल पड़ा तो बहुत से चेहरों को नफरत हो जाएगी।
अगर मेरे जैसे कई है, तो सोच तेरी जैसी कितनी होगी।
अभी वाकिफ़ ही कहाँ है लोग हमारे उड़ान से, वो और थे जो बह गए तूफान में।
शांत हम समन्दर जैसे गुस्सा हमारा सुनामी है, इसी तेवर के चक्कर में, दुनिया हमारी दीवानी है।
होश उडाना शौक नही पेशा है हमारा, क्या करे style ही कुछ ऐसा है हमारा।
हम ज़रा सा खफ़ा क्या हो गए, जिसे देखो वो तुम्हारा हो गया।
दोस्ती दुश्मनी दोनों ही मज़ेदार है, बस निभाने का दम होना चाहिए।
तेरी अकड़ में कुछ इस तरह से तोडूँगा, यकीन रख कहीं का नही छोड़ूँगा।
हाथ की लकीरों पर नहीं, हाथ की लकीरें बनाने वाले पर भरोसा करो।
Attitude Status for Boys in Hindi
मेरे बारे में इतना मत सोचना, मैं दिल में आता हूँ, समज में नही।
आजकल जो अपने है वो दिखते नहीं, और जो दिखते है वो अपने नहीं।
तुम सवाल हम जवाब, तुम ईंट तो हम पत्थर।
सपने हमेशा बड़े देखो, सोच तो लोगों की छोटी है ही
अपनी किस्मत खुद ही लिखनी पड़ेगी, ये कोई चिट्ठी नहीं है जो दूसरों से लिखवा लोगे।
परख ना सकोगे ऐसी शख्सियत है मेरी, मैं उन्हीं के लिए हूँ जो जाने कदर मेरी।
आजकल ज़माने के साथ चलने के लिए, चेहरे बदलने का हुनर ज़रूर आना चाहिए।
सुना है लोग इश्क़ में जान दे देते हैं, जो अपना वक़्त नहीं देता वो जान क्या देगा।
जिंदगी में जितने अच्छे बनोगे, उतने ही घटिया लोग मिलेंगे।
ना ऐसा कोई है ना होगा जो मुझे Challenge करे और जीतने का दम भी रखे।
मतलबी लोगों से अगर दूर रहो तो ज़िन्दगी इतनी बुरी भी नहीं है।
Royal Attitude Status in Hindi 2 Line
Attitude तो मेरे पास भी है, लेकिन इतना फोकट का भी नहीं हैं, जो बात-बात पे Attitude दिखाऊ।
गधे हुक्म का इंतज़ार करते हैं, शेर सिचुएशन के हिसाब से काम करता है।
खैरात में मिली हुई खुशी हमे पसंद नही है, क्योंकि हम गम में भी नवाब की तरह जीते है।
इतनी अकड़ मत दिखा वर्ना छोड़ देंगे तुझे, भीगे कागज की तरह, ना लिखने के काबिल और ना जलाने के।
उसने मुझसे चाहोगे मुझे कब तक, मैंने भी मुस्कुरा के कह दिया बेवफा न हो जब तक।
हमसे मुकाबला करने से पहले दो बात ध्यान में रख बेटा, भौकने वाले कुत्ते कभी काटंते नही और चुप चाप बैठा हुआ शेर दुसरा मौका कभी देता नही।
Attitude का अंदाजा यही से लगा लो, तुम Player बनना चाहते हो और मैं Game Changer
सही को सही और गलत को गलत कहने की हिम्मत रखता हूँ, इसीलिए आजकल रिश्ते कम रखता हूँ।
Attitude का वो नशा चढ़ा है मुझ पर जो ना उतरेगा, शख़्सियत भले ही मिट जाए, पर ये बन्दा किसी के आगे नहीं झुकेगा।
दिलों में मतलब और ज़ुबान से प्यार करते हैं, बहुत से लोग दुनिया में यही कारोबार करते हैं।
दोस्त को दौलत की निगाह से मत देखो, वफा करने वाले दोस्त अक्सर गरीब हुआ करते है।
वो तरस जाएँगी प्यार की एक बूँद के लिए, मैं तो बादल हूँ किसी और पे बरस जाऊंगा।
पसंद है मुझे उन लोगों से हारना, जो लोग मेरे हारने की वजह से पहली बार जीते हो।
इतना भी गुमान न कर आपनी जीत पर ‘ऐ बेखबर’ शहर में तेरे जीत से ज्यादा चर्चे तो मेरी हार के है।
शोर-गुल मचाने से नाम नहीं बनता, काम ऐसा करो की ख़ामोशी भी अखबारों में छप जाए।
वो मुझे जिंदगी जीने का तरीका बता रहे है, जिनकी औकात मेरे Attitude के बराबर भी नहीं
मंज़िल नहीं मुझे तो राह से मिलना है, दुनिया के साथ किसे जीना है, मुझे तो attitude में जीकर शान से मरना है।
उन्होंने तो हमें धक्का दिया था डुबाने के इरादे से, अंजाम ये निकला हम तैरना सीख गए।
वो मंजिल ही बदनसीब थी जो हमे पा ना सकी, वरना जीत की क्या औकात जो हमे ठुकरा दे।
मेरा जो रुतबा कल था, वो आज भी है और कल भी रहेगा, कैलेंडर नहीं attitude है मेरा जो साल के साथ बदलता नहीं।
New Attitude Status in Hindi
लोग हमारी कदर तब नहीं करते जब हम अकेले हो, तब करते है जब वो अकेले हो।
कुछ यूँ होगा “बादशाहत” का नज़राना हमारी, कि पूरा शहर आएगा बंद “आँखे” देखनी हमारी
रोज स्टेटस बदलने से जिंन्दगी नहीं बदलती, जिंदगी को बदलने के लिये एक स्टेटस काफी है।
जंगल में जब ‘शेर’ चैन की नींद सोता है, तो कुतो को गलतफेमी हो जाती है, कि इस जंगल में अपना राज है।
प्यार के दो मीठे बोल से खरीद लो मुझे, दौलत की सोचोगे तो पूरी दुनिया बेचनी पड़ेगी तुम्हे।
वो खुद पर गरूर करते है, तो इसमें हैरत की कोई बात नहीं। जिन्हें हम चाहते है, वो आम हो ही नहीं सकते।
क्यों हम भरोसा करें गैरों पर, जबकि हमें चलना है अपने ही पैरों पर
मेरी जिंदगी ताश के ईक्के की तरह है, जिसके सामने खुद बादशाह झुक जाता है तो “रानी” क्या चीझ है।
इतना भी बेकार न समझो मुझे जनाब, कलाकार हूँ शब्दों से महफ़िलें सजाता हूँ।
वक़्त आपको बता देता है कि लोग क्या थे, और आप क्या समझते थे।
चिल्लर खनकते हैं, लेकिन नोटें शांत रहती है।
मेरा Attitude लोगों को बिना मुंह खोले ये बताने का तरीका है कि मैं कौन हूँ।
दुनिया चाहे कुछ भी कहे पर मैं अपने दिल की मानूँगा, एहसान की मंजिल छोड़ कर मैं attitude की राह चुनूँगा।
शांत हम समन्दर जैसे गुस्सा हमारा सुनामी है, इसी तेवर के चक्कर में, दुनिया हमारी दीवानी है।
दो हाथ से हम पचास लोगो को नही मार सकते, पर दो हाथ जोड़ कर हम करोड़ो लोगो का दिल जीत सकते है।
हम वो तालाब हैं, जहा शेर भी आये तो, उसे भी सर झुका के पानी पीना पड़ता है।
जलने लगा है जमाना सारा, क्योंकि चलने लगा है नाम हमारा।
Rajput Attitude Status in Hindi
राजपूत जब दोस्ती करते है तो अफ़साने लिखे जाते है, और जब दुश्मनी करते है तो तारीखें लिखी जाती है .
पंगा लेना गोली की रफ़्तार से, पर कभी मत टकराना राजपूत की तलवार से।
न राजपूत गिरा न राजपूत के हथियार गिरे, पर राजपूतो को गिराणे मे लोग कई बार गिरे।
कहानियां तो छोटे मोटे राजा लोगों की लिखी जाती है, हम तो राजपूत है हमारा तो इतिहास लिखा जाएगा।
कटता है तो कट जाये सारा जीवन संघर्ष में कदम कदम पर समझौता हमारे बस की बात नही।