आज हम गणेश चतुर्थी पर 10 लाइन 10 Lines on Ganesh Chaturthi in Hindi, Few Lines on Ganesh Chaturthi in Hindi के बारे में जानेंगे।
10 Lines on Ganesh Chaturthi in Hindi | गणेश चतुर्थी पर 10 लाइन
1. गणेश चतुर्थी हिन्दुओं का महत्वपूर्ण पर्व है।
2. लोग गणेश चतुर्थी पर पूरी भक्ति और श्रद्धा से ज्ञान और समृद्धि से भगवान गणेश की पूजा करते है।
3. ये उत्सव भाद्रपद (अगस्त और सितंबर) के महीने में शुक्ल पक्ष में चतुर्थी पर शुरु होता है और 11वें दिन अनन्त चतुर्दशी पर खत्म होता है।
4. इस उत्सव पर गणेश जी को खुश करने लिये भक्त विभिन्न प्रकार की तैयारियाँ करते है।
5. गणेश चतुर्थी में 10 दिनों तक गणेश जी की पूजा की जाती है और 11वें दिन गणेश जी के मूर्ति को पानी में विसर्जित किया जाता है।
6. ये उत्सव पुरे भारत में मनाया जाता है। लेकिन ये उत्सव खासतौर से महाराष्ट्रा में बड़े धूम-धाम से मनाया जाता है।
7. गणेश चतुर्थी पर गणेश जी हर साल ढ़ेर सारी खुशी और समृद्धि के साथ आते है और जाते वक्त सभी दुखों को हर जाते है।
8. गणेश चतुर्थी के दिन लोग सुबह जल्दी ही स्नान कर लेते है, साफ कपड़े पहनकर भगवान की पूजा करते है।
9. गणेश चतुर्थी के दिनों में गणेश जी की पूजा के लिए लड्डू बनाये जाते है।
10. यह उत्सव गणेश जी के जन्मदिवस के रुप में मनाया जाता है।
मैं आशा करता हूँ आपको गणेश चतुर्थी (10 Lines on Ganesh Chaturthi in Hindi) पर यह लेख पसंद आया होगा। अगर आपको पसंद आया हो यो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजियेगा।
Also read: Ganesh Ji Quotes in Hindi
Also read: 10 Lines on Diwali Festival in Hindi
Also read: 10 Lines on Holi Festival in Hindi
Also read: 10 Lines on Dussehra in Hindi
Also read: 10 Lines on Christmas in Hindi