FAUG Game App Launch

दोस्तों जब से इंडिया में pubg गेम बैन हुआ है। तबसे लोगो को कोई दूसरी पुबज जैसी गेम का इंतज़ार है। हाल ही में Faug Game App जो की एक इंडियन गेम है। और इंडियन डेवेलपर्स NCORE दवारा इस गेम को बनाया गया है। इस गेम का पहला पोस्टर बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने ट्विटर पर पोस्ट किया था। इस गेम के लांच होने से पहले ही 4 मिलियन प्रे रेजिस्ट्रेशन्स हो गए थे। और आज 26 जनुअरी 2021 को इस गेम को लांच कर दिया गया है।

इस गेम को बहुत अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। और लोग भी इसे पसंद कर रहे है। इसके ग्राफ़िक्स क्वालिटी भी अच्छी है। अभी इसमें सिर्फ स्टोरी मोड को ही खेला जा सकता है। आने वाले समय में हमें इस गेम में और भी कई सारे फीचर्स और मल्टीप्लयेर मोड्स देखने को मिलेंगे और इसमें और भी कई सारे उपदटेस आएंगे। Faug ka पूरा मतलब है Fearless and United Guards 

How to install Faug Game App

इस गेम का साइज 460 मब है। आने वाले समय में इसके और भी कई अपडेट आएंगे जिससे की इसका साइज और भी बड़ा हो जायेगा। इस गेम हो हम एंड्राइड मोबाइल में प्लेस्टोरे और ios में अप्प स्टोर से मोबाइल में इनस्टॉल कर सकते है। अभी तक इस गेम के 1 मिलियन से ज्यादा लोगो में खेल लिया है और लोगो ने इसे काफी अच्छी रेटिंग्स भी दी थी। इस गेम को इनस्टॉल करने के लिए निचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करे-

  • सबसे पहले अपने फ़ोन में गूगल प्लेस्टोरे पर क्लिक करे.
  • उसके बाद सर्च में फौजी गेम अप्प सर्च करे.
  • उसके बाद आपको इनस्टॉल का बटन दिखेगा उसपे क्लिक करे.
  • अब यह गेम आपके फ़ोन में इनस्टॉल हो जाएगी.

About the game

जब भारत में पुबज गेम बैन हुआ था तब इस ncore games ने इस गेम को बनाने की घोसना कर दी थी और मई 2020 में इस गेम को बनाने का प्रोजेक्ट कंपनी ने हाथ में लिया था और आज 26 जनुअरी 2021 में कंपनी ने इस गेम को लांच करके दिखा दिया है। इस गेम से जितना भी रेवेनुए आएगा उसका 20 परसेंट भारत के वीर ट्रस्ट को दान में दे दिया जाएगा। जो की एक बहुत ही अच्छी बात है ।

भारत में लोग pubg game को बहुत ज्यादा खेला और पसंद किया जाता था। लेकिन लोगो के प्राइवेसी और डाटा को लेकर इस गेम पर भारत सर्कार ने बैन लगा दिया और इसके साथ अन्य 118 ऍप्लिकेशन्स पर भी बैन लगाया गया। अभी सभी लोग Faug Game App को पुबज का राइवल ही समझ रहे है। इस गेम का पहला मिशन गलवान वैली पर आधारित होगा। अब देखना ये है की ये गेम कितना कमाल करके दिखाएगी।

निष्कर्ष

उम्मीद है आपको Faug Game App के बारे में यह जानकारी पसंद आई होगी। आपको जिन लोगो को इस गेम का इंतज़ार था। अब यह आ गई है और जो पुबज गेम को खेलते थे अब वो इस पर शिफ्ट हो सकते है और इसे खेल सकते है। आशा करता हूँ आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। और हमारे इस ब्लॉग में आपको टेक, इंटरनेट, गेम्स, से रेलेटेड जानकारी लाता रहूँगा।

Leave a Comment