कंप्यूटर के 51 महत्वपूर्ण प्रश्न | Computer Prashn Uttar in Hindi

हेलो दोस्तों आज हम इस पोस्ट में कंप्यूटर के 51 महत्वपूर्ण प्रश्न के बारे में जानेंगे। ये प्रश्न आपकी कंप्यूटर से सम्बंधित परीक्षाओं में मदद करेंगे। तो आए जानते है इन प्रश्नों के बारे में। 

कंप्यूटर के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

1. सबसे पहले कम्प्यूटर की परिकल्पना किसने की – चार्ल्स बैबेज

2 . आधुनिक डिजीटल कंप्यूटरो में किस नंबर सिस्टम का उपयोग होता है – बायनरी नंबर सिस्टम

3 . सबसे पहली कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग भाषा कौन सी थी – फोरट्रान

4 . भारत की लिकन वैली कहा है – बैंगलोर

5 . सिलिकोन चिप में किस पदार्थ का प्रयोग किया जाता है – सामान्य मिट्टी

6 . कम्प्यूटर में डाटा की गलती को क्या कहते है – बग

7 . कम्प्यूटर में वर्ड साइज़ नापने की इकाई क्या है – बिट

8 . इन्फोर्मेशन हाइवे किसे कहते है – इन्टरनेट

9 . VSNL की ई-मेल सेवा को क्या कहते है – HRMS-400

10 . राष्ट्र्रीय सूचना विज्ञान केंद्र की स्थापना कब हुई – 1977

11. भारत के सुपरकम्प्यूटर ‘परम-10000’ कब बना – 1980

12 . भारत में सर्वप्रथम वाइरस कहा प्रगट हुआ – चेन्नई

13 . उस वायरस का क्या नाम था – सी-ब्रेन

14 . भारत में साइबराबाद किस शहर को कहते है – हैदराबाद

15 . दुनिया की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कम्पनी कौन सी है – माइक्रोसोफ्ट

कंप्यूटर के प्रश्न उत्तर हिंदी में

16 . माइक्रोसोफ्ट की स्थापना किसने की – बिल गेट्स

17 . पहला भारतीय कम्प्यूटर सर्वप्रथम कब लगा – 1955

18 . पहला भारतीय कम्प्यूटर सर्वप्रथम कहा लगा – भारतीय सांखिकीय संस्थान, कोलकाता

19 . सबसे पहला कम्प्यूटर बाजार में बेचने के लिए किस कम्पनी ने बनाया – रेमिंगटन रैंड कॉर्पोरेशन

20 . 0 या 1 को क्या कहते है – बिट

21. चार बिट्स के समूह को क्या कहते है – निब्बल

22 . आठ बिट के समूह को क्या कहते है – बाईट

23 . भारत का सिलिकोन राज्य किसे कहते है – कर्नाटक

24 . विश्व कम्प्यूटर साक्षरता दिवस कब मनाया जाता है – 2 दिसंबर

25 . सीपीयू का पूरा नाम क्या है – सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट

26 . माइलेनियम से तात्पर्य है – 1000 वर्ष

27 . बायनरी नंबर सिस्टम में किनते अंक उपयोग होते है – 2

28 . ABACUS का आविष्कार किस देश में हुआ – चीन

29 . कम्प्यूटर की भौतिक बनावट को क्या कहते है – हार्डवेयर

30 . एक बाईट में कितने बिट्स होते है – आठ

कंप्यूटर के 51 महत्वपूर्ण प्रश्न

31. वेब पोर्टल शब्द किससे जुड़ा है – इन्टरनेट

32 . वाणिज्यिक उपयोग को ध्यान में रखकर किस कम्प्यूटर भाषा का प्रयोग होता है – कोबोल

33 . विश्व की सबसे बड़ी कम्प्यूटर निर्माता कम्पनी कौन सी है – आईबीएम

34 . इन्टरनेट का आविष्कार किसे किया – डॉ. विन्टन जी सर्फ़

35 . भारत का सबसे पहला साइबर ग्रामीण केंद्र किस राज्य में संचालित हुआ – उत्तर परदेश

36 . एस एम् एस – शोर्ट मेसेजिंग सर्विस

37 . ई कामर्स – इन्टरनेट के द्वारा व्यापार

38 . FINACLE CORE नामक बैंकिंग साफ्टवेयर किस कम्पनी ने बनाया – इनफ़ोसिस

39 . C.D. – काम्पेक्ट डिस्क

40 . 01/01/2000 को कम्प्यूटर में आने वाली समस्या का नाम क्या था – Y2K

Computer Prashn Uttar Hindi

41. विश्व का सबसे बड़ा कम्प्यूटर नेटवर्क को क्या कहते है – इन्टरनेट

42 . कम्प्यूटर की आई सी किस से बनाई जाती है – सिलिकोन

43 . RAM – रैंडम एक्सेस मेमोरी

44 . CAD – कम्प्यूटर एडेड डिजाईन

45 . विन्डोज़ सोफ्टवेयर किस कम्पनी ने बनाया – माइक्रोसॉफ्ट

46 . आई बी एम – इन्टरनेशनल बिजनेस मशीन

47 . सर्वप्रथम डिजिटल कम्प्यूटर किस देश में विकसित हुआ – अमेरिका

48 . कम्प्यूटर में Main Board किसे कहते है – मदर बोर्ड

49 . डेटाबेस बनाने वाली सबसे बड़ी कम्पनी कौन सी है – ORACLE

50 . भारतीय सुपर कम्प्यूटर परम कहा विकसित हुआ – पुणे

51 विश्व का सबसे तेज कम्प्यूटर कौन सा है – T-3A

कंप्यूटर के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर PDF Download

अगर आप कंप्यूटर के 51 महत्वपूर्ण प्रश्न PDF Download करना चाहते है। तो आप निचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते है।

Also read: कंप्यूटर के 1000 महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

Also read: 150+ Computer GK Questions in Hindi

Also read: Top 100 Computer Questions and Answers in Hindi

Also read: 100+ Computer Shortcut Keys in Hindi

Leave a Comment