एक अदा आपकी दिल चुराने की, एक अदा आपकी दिल में बस जाने की, चेहरा आपका चाँद सा, और एक जिद हमारी चाँद को पाने की।

आपके आने से जिंदगी कितनी खूबसूरत है, दिल में बसी है जो वो आपकी ही सूरत है, दूर जाना नहीं हमसे कभी भूलकर भी, हमें हर कदम पर आपकी जरूरत है।

बहुत छोटी सी लिस्ट है मेरी ख्वाहिशों की, पहली ख्वाहिश भी तुम आखिरी भी तुम।

साथ रहते रहते यूं ही वक्त गुजर जाएगा, दूर होने के बाद कौन किसे याद आएगा। ले लो गुलाब हमारा इस वैलेंटाइन पर, कल का क्या पता वक़्त कहां ले जाएगा।

फूल बनकर मुस्कुराना हम जानते हैं, मुस्कुराकर गम भुलाना हम जानते हैं, मिलकर लोग खुश हुए तो क्या हुआ, बिना मिले ही रिश्ते निभाना हम जानते हैं।

कितना खूबसूरत है, आपसे मेरा रिश्ता, न आपने कभी बांधा, न हमने कभी छोड़ा।

एक नजर का झोंका आए, और छू जाए "दिल" को, मोहब्बत हो जाने में, वक्त ही कितना लगता है।

कितना खूबसूरत है, आपसे मेरा रिश्ता, न आपने कभी बांधा, न हमने कभी छोड़ा।

The next story is about Valentine Day Quotes in Hindi