पिछले कुछ हफ्तों से टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा टेलीसर्विसेज (TTML) अपने निवेशकों को कंगाल करने के बाद आज अचानक राकेट की तरह भाग रहा है।
कंपनी के शेयर पिछले 52 हफ्तों में 33.05 रुपये का लो से 290.15 रुपये के हाई तक जा चुका है और आज यह करीब 20 फीसद ऊपर 108.45 रुपये पर पहुंच गया है।
11 जनवरी 2022 को जब यह स्टॉक अपने उच्च स्तर पर था तो यह अपने उन निवेशकों को मालामाल कर गया, जो इसे बेचकर निकल लिए।
इस साल अब तक इसने 50.73 फीसद का निगेटिव रिटर्न दिया है।
TTML पिछले 3 साल में 4026 फीसद का रिटर्न दिया है।
अगर एक साल की बात करें तो इसका रिटर्न 481 फीसद से घटकर 167 फीसद पर आ गया है।
लेकिन जिन्होंने इस स्टॉक में 1 महीने पहले पैसा लगाया है, उनका पैसे में 6 फीसद से अधिक का नुकसान हुआ है।
TTML, टाटा टेलीसर्विसेज की सब्सिडियरी कंपनी है। यह कंपनी वॉइस, डेटा सर्विसेज देती है।