Gold Silver Price Today Sept 2022: सर्राफा बाजारों में सोने-चांदी के हाजिर भाव में आज बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है।
सोना जहां सोमवार के बंद भाव के मुकाबले सस्ते रेट पर खुला तो चांदी थोड़ी महंगी हो गई है।
24 कैरेट सोना 50566 रुपये पर खुला, जो सोमवार के बंद भाव से 297 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता है।
चांदी 839 रुपये चढ़कर 56776 रुपये प्रति किलो के रेट पर खुली।
अब शुद्ध सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट से 56254 रुपये प्रति 10 ग्राम से 5688 रुपये सस्ता है।
जबकि, चांदी अपने दो साल पहे के उच्च रेट 76008 रुपये प्रति किलो से 19232 रुपये सस्ती है।
23 कैरेट गोल्ड की कीमत 50364 रुपये पर है। वहीं 22 कैरेट 46318, 18 कैरेट 37924 और 14 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 29581 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है।
सोना-चांदी जिस रेट पर खुलते हैं, उससे कहीं अधिक दाम आपको देना पड़ता है। इसमें जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज तो जुड़ता ही है, साथ में ज्वेलर का मुनाफा भी ऐड होता है।
24 कैरेट सोने पर 3 फीसद जीएसटी यानी 1516 रुपये जोड़ने के बाद इसका रेट 52082 रुपये हो जा रहा है और ज्वैलर का 10 फीसद मुनाफा जोड़ने के बाद सोने का भाव 57291 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच जा रहा है।
GST और ज्वैलर का 10 से 15 फीसद मुनाफा अलग से जोड़ने के बाद चांदी की कीमत 64327 रुपये है।