हाल में लॉन्च हुई टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक कार Tata Tiago EV को अच्छी बुकिंग मिल रही है।

Image credit:Google

TATA TIAGO EV लांच के महज 24 घंटे से भी कम समय में 10000 यूनिट से भी ज्यादा की बुकिंग मिली है। 

Image credit:Google

कंपनी की इस कार की बुकिंग के लिए टोकन अमाउंट 21000 रुपये है। 

Image credit:Google

यह कार एक बार फुल चार्ज होने पर 315 km तक का सफर पूरा कर सकती है। 

Image credit:Google

आप इस कार को 10 हजार कस्टमर इंट्रोडक्टरी प्राइस पर खरीद सकेंगे।

Image credit:Google

Tata Motors ने मंगलवार को पहले 10 हजार कस्टमर को ही इस ईवी को इंट्रोडक्टरी प्राइस पर ऑफर करने का दायरा भी बढ़ा दिया है।

Image credit:Google

कंपनी ने और 10 हजार कस्टमर के लिए यह लिमिट बढ़ा दी है।

Image credit:Google

कार की शुरुआती इंट्रोडक्टरी प्राइस 8.49 लाख रुपये है।

Image credit:Google

कार की बुकिंग टाटा मोटर्स की एक ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको 21 हजार रुपये टोकन मनी चुकाने होते हैं। 

Image credit:Google

आप कंपनी की डीलरशिप में भी जाकर नई TATA TIAGO EV की बुकिंग करा सकते हैं। 

Image credit:Google