कलाई पर रेशम का धागा है,
बहन ने बड़े प्यार से बांधा है,
बहन को भाई से रक्षा का वादा है..!
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं।
साथ पले और साथ बड़े हुए खूब मिला बचपन में प्यार भाई-बहन का प्यार बढ़ाने आया राखी का त्योहार Happy Raksha Bandhan
रक्षा-बन्धन का त्योहार है,
हर तरफ खुशियों की बौछार है, बँधा एक धागे में भाई-बहन का प्यार है।
ये लम्हा कुछ ख़ास हैं,
बहन के हाथों में भाई का हाथ हैं,
ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास हैं
तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ हैं
दिल का ये रिश्ता आपकी कलाई पे बांधा है,
दिल से ये नाता आपसे जोड़ा हैं,
टूटे ना ये बंधन हमारा कभी,
दिल से आपको अपना भैया माना है
रक्षाबंधन मुबारक हो भैया
खुबसूरत एक रिश्ता तेरा मेरा है जिस पे बस खुशियों का पहरा है नजर न लगे कभी इस रिश्ते को क्योंकि दुनिया का सबसे प्यारा भाई मेरा हैं
याद है हमारा वो बचपन,
वो लडना-झगडना और वो मनाना।
यही होता है भाई बहन का प्यार
और इसी प्यार को बढाने के लिए
आ रहा है रक्षाबंधन का त्यौहार।
चंदन का टीका रेशम का धागा,
सावन की सुगंध बारिश की फुहार,
भाई की उम्मीद बहना का प्यार,
मुबारक हो आपको रक्षा-बंधन का त्योहार