Modi Govt Scheme: कोरोना काल में केंद्र सरकार ने आम लोगों को राहत देने के लिए प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि (PM Svanidhi Scheme) योजना की शुरुआत की थी। 

वैसे तो इस लोन पर ब्याज लगता है लेकिन योजना की कुछ शर्तों को अगर फॉलो करते हैं तो लोन पर ब्याज नहीं लगेगा।

पीएम स्वनिधि शहरी स्ट्रीट वेंडरों के लिए एक माइक्रो लोन योजना है जिसकी शुरुआत 01 जून, 2020 को हुई थी। 

इसका उद्देश्य स्ट्रीट वेंडर्स को 50,000 रुपये तक बिना किसी गारंटी के लोन मुहैया कराना है। 

योजना के तहत पहली बार में आप 10,000 रुपये तक का लोन ले सकते हैं। इसे 12 महीने की अवधि के दौरान भुगतान करना पड़ेगा। 

इस अवधि में भुगतान करने पर दूसरी बार में 20,000 रुपये तक और तीसरी बार में 50,000 रुपये तक का लोन ले सकते हैं।

इस योजना के तहत अगर आप नियमित लोन का भुगतान करते हैं तो 7 प्रतिशत ब्याज सब्सिडी मिलती है।

वहीं, डिजिटल लेनदेन पर प्रति वर्ष 1,200 रुपये तक के कैशबैक का भी लाभ उठा सकते हैं।

बीते दिनों सरकार ने बताया था कि पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत 50 लाख स्ट्रीट वेंडर शामिल हुए हैं। 

योजना के तहत 65.75 लाख ऋणों का वितरण किया गया। इसका कुल मूल्य 8,600 करोड़ रुपये से ज्यादा है।