Paytm की शेयर बाजार में लिस्टिंग हुई, तब से कंपनी अपने आईपीओ वाले निवेशकों को मुनाफा नहीं दे सकी है।
कंपनी के शेयर भाव में 70 फीसदी तक की गिरावट आ चुकी है और जिन निवेशकों ने आईपीओ पर दांव लगाया था, वो अब भी नुकसान झेल रहे हैं।
Paytm की 22वीं वार्षिक आमसभा (AGM) बैठक में कंपनी के शेयर भाव को लेकर सवाल पूछे गए।
शेयरधारकों ने प्रबंधन से पूछा कि शेयर कीमत को IPO के समय के भाव के करीब पहुंचाने के लिए किस तरह के कदम उठाए जा रहे हैं।
विजय शेखर शर्मा ने कहा कि प्रबंधन यह सुनिश्चित करने में लगा है कि कंपनी वृद्धि करे और बढ़ते कारोबार के लिए तगड़ा मुनाफा भी कमाए।
शेयर की कीमत में उतार-चढ़ाव पर हमारा कोई दखल नहीं होता है।
विजय शेखर शर्मा ने बताया कि कंपनी विदेश में भी अपने कारोबार का विस्तार करने पर भी ध्यान देगी।
Paytm के शेयरों के भाव IPO के समय के 2150 रुपये से बहुत नीचे गिरकर 771 रुपये पर आ जाने से एक तरह की बेचैनी देखी जा रही है।
कंपनी का मार्केट कैपिटल 50 हजार करोड़ रुपये के स्तर पर है।