Neeraj Chopra ने शुक्रवार को 89.08 मीटर के बेस्ट थ्रो के साथ लुसाने डायमंड लीग मीट का टाइटल जीत लिया है।
Image credit: Google
नीरज यह खिताब जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी।
Image credit: Google
इस खिताबी जीत के साथ ही नीरज ने सात एवं आठ सितंबर को ज्यूरिख में होने वाले डायमंड लीग के फाइनल्स में भी जगह बना ली है।
Image credit: Google
यही नहीं उन्होंने हंगरी के बुडापेस्ट में होने वाले विश्व चैम्पियनशिप 2023 के लिए भी क्वालिफाई कर लिया है।
Image credit: Google
नीरज चोपड़ा ने अपने पहले ही प्रयास में 89.08 मीटर दूर जैवलिन फेंका जिसे छूना दूसरे खिलाड़ियों के लिए मुश्किल बन गया।
Image credit: Google
नीरज के करियर के बेस्ट थ्रो की बात करें तो वह 89.94 मीटर है जो उन्होने स्टॉकहोम डायमंड लीग में बनाया था।
Image credit: Google
साथ ही वह डायमंड लीग के फाइनल में भी जगह बनाने वाले पहले भारतीय हैं।
Image credit: Google
नीरज चोपड़ा का प्रदर्शन
पहला प्रयास - 89.08 मीटर दूसरा प्रयास - 85.18 मीटर तीसरा प्रयास - नहीं किया चौथा प्रयास - फाउल पांचवां प्रयास - नहीं किया छठा प्रयास - 80.04 मीटर
Image credit: Google