Maruti Suzuki ने अपनी ऑल न्यू ब्रेजा (2022 Brezza) का इंतजार खत्म करते हुए आज इसे लॉन्च कर दिया।

मारुति की ये पहली सनरूफ वाली कार भी है। इस कॉम्पैक्ट SUV में इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ हेडअप डिस्प्ले स्क्रीन, एंबीएंट लाइट समेत कई शानदार फीचर्स दिए हैं।

New Brezza बिगर, बोल्डर, एनर्जेटिक और स्टाइलिश है। इसमें न्यू जेनरेशन K-सीरीज 1.5- डुअल जेट WT इंजन दिया है।

ये स्मार्ट हाईब्रिट टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है। इंजन को 6-स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है।

न्यू ब्रेजा का मैनुअल वैरिएंट 20.15 km/l और ऑटोमैटिक वैरिएंट 19.80 km/l का माइलेज देगा।

ब्रेजा को अब तक 45 हजार से ज्यादा प्री-बुकिंग मिल चुकी हैं।

New Brezza की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपए है।

इसे 6 वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। जिसमें LXi, VXi, ZXi, ZXi डुअल टोन, ZXi प्लस और ZXi प्लस डुअल टोन शामिल हैं।

Brezza के टॉप वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 13.96 लाख रुपए है।