17 मई 2022 को भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) शेयर बाजार में लिस्टिंग हुई थी।
लिस्टिंग के बाद से ही हर दिन LIC शेयर नीचे की ओर ही जा रहा है। इससे निवेशको को तगड़ा झटका लगा जो मुनाफे का इंतजार कर रहे थे।
कंपनी गिरावट में हर एक दिन नए रिकाॅर्ड बना रही है।
गुरुवार को कंपनी के शेयर NSE में 720.10 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे। जोकि LIC IPO के Upper Price बैंड से 24% नीचे था।
LIC का मार्केट कैप 6 लाख करोड़ रुपये से घटकर 4.57 लाख करोड़ रुपये हो गया है।
पिछले एक महीने से भी कम के समय में LIC के निवेशकों ने 1.43 लाख करोड़ रुपये का नुकसान झेलना पड़ा है।
शेयर बाजार के एक्सपर्ट के अनुसार LIC के शेयरों में अभी और गिरावट देखने को मिल सकती है।
LIC पर दांव लगाने वाले निवेशक नुकसान में हैं।