LIC का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए आज बुधवार को खुल गया है। यह इश्यू 4 मई से 9 मई तक खुला रहेगा। 

सबसे खास बात यह है कि इस इश्यू में आप शनिवार को भी पैसे लगा सकेंगे। 

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड की एक अधिसूचना में कहा गया है कि रिटेल निवेशक शनिवार 7 मई को भी इस इश्यू को सब्सक्राइब कर सकेंगे।

एलआईसी का आईपीओ 21,000 करोड़ रुपये का है। सरकार इसमें अपनी 3.5 फीसदी हिस्सेदारी बेच रही है।

एलआईसी ने अपने इश्यू के लिए शेयर का मूल्य दायरा 902-949 रुपये तय किया है।

इसमें मौजूदा पॉलिसीधारकों एवं एलआईसी के कर्मचारियों के लिए कुछ शेयर रिजर्व रखे गए हैं।

रिटेल निवेशकों एवं कंपनी कर्मचारियों को 45 रुपये प्रति शेयर और पॉलिसीधारकों को 60 रुपये प्रति शेयर की छूट दी जा रही है।

एलआईसी आईपीओ के लिए निवेशकों का शानदार रिस्पाॅन्स है। बोली लगाने के 1 घंटे के भीतर इस इश्यू को 12% सब्सक्राइब किया जा चुका है।

एलआईसी आईपीओ को एंकर निवेशकों से 5,620 करोड़ रुपये का सब्सक्रिप्शन मिला है।