Aamir khan स्टारर फिल्म Laal Singh Chaddha 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है। इससे पहले इसकी अडवांस बुकिंग के चर्चे हैं।
फिल्म Laal Singh Chaddha साथ में रिलीज हो रही फिल्म Raksha Bandhan से अडवांस बुकिंग में आगे निकल चुकी है।
कुछ sites की रिपोर्ट्स के मुताबिक LSC के पहले दिन 74 लाख टिकट बिक गए थे। वहीं रक्षाबंधन के 67 लाख टिकट बिके थे।
हालांकि कुछ ट्वीट्स सोशल मीडिया पर वायरल हैं जिनके मुताबिक, फिल्म LSC की फेक बुकिंग करवाई जा रही है। वहीं KRK ने भी कुछ ऐसा ही दावा किया था।
KRK ने tweet किया था कि PVR लाल सिंह चड्ढा का पार्टनर है इसलिए मल्टीप्लेक्स चेन की यह ड्यूटी है कि फेक बुकिंग दिखाए ताकि पहले दिन का बिजनस जबरदस्त आ सके।
दरअसल सीटों को फेक फुल दिखाने को अब बॉक्स ऑफिस मार्केटिंग टूल कहा जाता है।
इससे लोगों पर साइकोलॉजिकल असर पड़ता है कि ज्यादा लोग यह फिल्म देख रहे हैं। दूसरा ज्यादा बिजनस की मार्केटिंग होती है।
वेब पोर्टल Sacnilk के मुताबिक पहले दिन लाल सिंह चड्ढा के मुंबई में 14.39 लाख, दिल्ली एनसीआर में 17.5 लाख, पुणे में 4.05 लाख, बंगलुरु में 5.14 लाख और चेन्नई में 5.92 लाख के टिकट बिक गए हैं।