Jeep ने Compass का 5th Anniversary एडिशन लॉन्च कर दिया है। इसके साथ ही इसकी बुकिंग भी शरू हो चुकी है।

Jeep Compass को भारत में 2017 में पहले स्थानीय रूप से असेंबल किए गए मॉडल के रूप में लॉन्च किया गया था।

Jeep Compass 5वीं एनिवर्सरी एडिशन में नया ग्लॉस ब्लैक ग्रिल, ग्रे बंपर गार्निश ग्रे विंग मिरर के साथ मिलता है।

इस स्पेशल एडिशन SUV में ड्यूल टोन 18-इंच alloy wheels, बॉडी कलर्ड क्लैडिंग के साथ कॉन्ट्रास्टिंग रूफ रेल्स हैं।

इसके डैशबोर्ड पर पियानो ब्लैक एक्सेंट, 10.1 inch touchscreen इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ आदि मिलता है।

Compass के Jeep 5वें एनिवर्सरी एडिशन में 163hp, 1.4 लीटर turbo-petrol इंजन है।

जिसे 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स, 2.0 लीटर diesel इंजन को 6-स्पीड मैनुअल के साथ जोड़ा गया है।

5th Anniversary Compass में केवल डीजल में 4X4 सिस्टम मिलता है जो 9-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जुड़ा है।

Jeep Compass 5th Anniversary 24.44 लाख (ex-showroom) कीमत पर लॉन्च किया गया है।