Shah Rukh Khan की फिल्म Jawan ने कमाए 1117 करोड़ रुपये
शाहरुख खान, नयनतारा, विजय सेतुपति की फिल्म जवान ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की है।
फिल्म की रिलीज हुए एक महीने से ज्यादा हो गया है लेकिन फिल्म की कमाई अब भी करोड़ में हो रही है।
सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म के बाद अब जवान ने एक और रिकॉर्ड बनाया है, जिसे सुनकर दर्शक खुश हो जाएंगे।
शाहरुख खान की फिल्म जवान ने वैसे तो बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की है और देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी कुछ रिकॉर्ड्स बनाए हैं।
जवान एक ऐसी फिल्म बन गई है जिसने 3.50 करोड़ दर्शक देख चुके है, जो 2023 में किसी भी भारतीय फिल्म के लिए सबसे ज्यादा है।
जवान, 7 सितंबर 2023 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज हुई थी।
रिपोर्ट् के मुताबिक फिल्म ने 33 दिनों में करीब 625.03 करोड़ रुपये का घरेलू कलेक्शन कर लिया है।
वहीं फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1117 करोड़ रुपये के पार हो गया है।