फूल हैं गुलाब का सुगंध लीजिए, पहला दिन हैं, नये साल का आनन्द लीजिए।

एक साल गया, एक साल नया हैं आने को, पर वक़्त का अब भी होश नहीं दीवाने को।

अपने दिल पे लिख लो कि हर दिन, साल का सबसे अच्छा दिन हैं।

कोई हार गया, कोई जीत गया, ये साल भी आखिर बीत गया।

नये साल का करो स्वागत, पिछली गिले शिकवे भुलाके हम चले एक नई राह पर।

या साल आये जीवन में बनके उजाला, खुल जाये आपकी किस्मत का ताला

बीत गया जो साल, भूल जायें, इस नये साल को गले लगाये

हर साल आता है, हर साल जाता है, इस नये साल में आपको वो सब मिले, जो आपका दिल चाहता है।

करते है दुआ हम रब से सर झुकाके, इस साल का सारे सपने पूरे हो आपके।