शिव की महिमा अपरम्पार, शिव करते सब जन का उद्धार। उनकी कृपा आप पर सदा बनी रहे।
महाशिवरात्रि का पर्व आपके जीवन में सकारात्मकता और ढेरों खुशियां लाएं। महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं !!
तेरी चौखट पर सिर रख दिया है भार मेरा उठाना पड़ेगा, मैं भला हुँ बुरा हूँ मेरे भोले भंडारी मुझको अपना बनाना पड़ेगा। हैप्पी महाशिवरात्रि !!
शिव ओंकार है, शिव भगवंत है, शिव ब्रह्म है, शिव भक्ति है, शिव शक्ति है आओ भगवान शिव को नमन करें उनका आशीर्वाद हम सब पर बना रहे। महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं !!
हर हर महादेव बोले जो हर जन, उसे मिले समृद्धि, सुख और धन। महाशिवरात्रि की बधाई !!
काल भी तुम और महाकाल भी तुम लोक भी तुम और त्रिलोक भी तुम शिव भी तुम और सत्य भी तुम। महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।
जिनके रोम-रोम में शिव हैं वही विष पिया करते हैं, जमाना उन्हें क्या जलाएगा जो श्रृंगार ही अंगार से किया करते हैं। हर हर महादेव !!
घनघोर अँधेरा ओढ़ के जन जीवन से दूर हूँ श्मशान में हूँ नाचता मैं मृत्यु का ग़ुरूर हूँ,कोई हाथ न लगा पाए मैं महादेव का भक्त घनघोर हूँ। महाशिवरात्रि की बधाई!