Gold Silver Price: सर्राफा बाजारों में पिछले कई दिनों से जारी गिरावट थम गई है। 

त्योहारी सीजन में सोने-चांदी के भाव में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। 

सोना एक बार फिर 50000 के पार चला गया है। 

वहीं चांदी भी आज 921 रुपये उछल गई है।

अब शुद्ध सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट से 56254 रुपये प्रति 10 ग्राम से 6244 रुपये सस्ता रह गया है। 

जबकि, चांदी अपने दो साल पहले के उच्च रेट 76008 रुपये प्रति किलो से 20563 रुपये सस्ती है। 

24 कैरेट सोना 50010 रुपये, 23 कैरेट गोल्ड 49810 रुपये, 22 कैरेट 45809 रुपये, 18 कैरेट 37508 रुपये और 14 कैरेट गोल्ड की कीमत 29256 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है।

सोना-चांदी जिस रेट पर खुलते हैं, उससे कहीं अधिक दाम आपको देना पड़ता है। इसमें जीएसटी, ज्वेलरी मेकिंग चार्ज और साथ में ज्वेलर का मुनाफा भी जुड़ता है।