Gold Silver Rate: सर्राफा बाजारों में पिछले 5 कारोबारी सत्रों में सोना करीब 1800 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हुआ है।
त्योहारी सीजन में सोना खरीदने की प्लानिंग करने वालों के लिए यह बुरी खबर है।
धनतेरस और दिवाली तक अभी सोने के भाव में और तेजी आ सकती है।
मंगलवार को सोने की कीमतों में 899 रुपये का उछाल देख गया।
वहीं चांदी का हाजिर भाव 3717 रुपये की उछाल के साथ 61034 रुपये प्रति किलो की दर से बंद हुआ।
24 कैरेट सोना मंगलवार को 51286 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर बंद हुआ था।
पिछले 5 कारोबारी सत्रों में सोना 1801 रुपये महंगा होकर 49368 रुपये से 51169 रुपये पर पहुंच गया है।
सोने के बाद चांदी के 61500-22000 के स्तर को छूने की क्षमता है।