कर्ज में डूबे Future Group के शेयरों में निवेश करने वालों का आज वर्तमान की खराब हो गया है।

पिछले 3 महीने में Future Retail के शेयर 82.55 फीसद लुढ़क चुके है।

इसमें रिलायंस-फ्यूचर-अमेजन विवाद भी कोढ़ में खाज का काम कर रहा है।

मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज ने फ्यूचर रिटेल के साथ होने वाले 24,713 करोड़ रुपये के संभावित सौदे को पिछले महीने रद्द कर दिया था।

कंपनी को लगातार चौथी तिमाही में 1063.36 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। इसके साथ ही यह स्टॉक लगातार गिर ही रहा है।

इसका 52 हफ्ते का हाई 76.25 रुपये था और लो 8.55 रुपये है, जो आज का लेटेस्ट रेट है।

अगर पिछले एक हफ्ते की बात करें तो Future Retail के शेयर 21.2 फीसद गिर चुके है।

यानी एक हफ्ते पहले जिस किसी ने इसमें एक लाख रुपये लगाया होगा, उसका एक लाख अब 80 हजार से भी कम हो गया होगा।