Rakesh Jhunjhunwala Portfolio Stock Healthcare (Fortis Healthcare Ltd) को जून तिमाही में नेट प्राॅफिट में 69 प्रतिशत सालाना (YoY) का नुकसान हुआ। हालांकि, एनालिस्ट्स के अनुमानों से रिजल्ट बेहतर रहा।

यही वजह है कि बाजार के एक्सपर्ट फोर्टिस हेल्थकेयर के शेयरों पर बुलिश हैं और इसे खरीदने की सलाह दे रहे हैं।

कंपनी के शेयर आज गुरुवार को 1.08% की तेजी के साथ 270.20 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं।

प्रभुदास लीलाधर ने इस शेयर पर अपना टारगेट 330 रुपये दिए हैं।

नोमुरा इंडिया ने इसका टारगेट 319 रुपये रखा है। ICICI Securities ने 299 रुपये का टारगेट दिया है।

ट्रेंडलाइन के अनुसार, शेयर का औसत प्राइस टारगेट 327 रुपये है, जो काउंटर पर 20 प्रतिशत से अधिक है।

राकेश झुनझुनवाला के पास 30 जून तक कंपनी में 31,950,000 शेयर या 4.23 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

वह 2021 की सितंबर तिमाही से अपने फोर्टिस के शेयरों  को होल्डिंग करके रखे हैं। स्टॉक में बिग बुल की होल्डिंग आज 850 करोड़ रुपये है।