Bajaj ने अपनी CT 125X बाइक को लॉन्च कर दिया है।

ये बाइक Bajaj की CT 110X की तुलना में 5000 रुपए महंगी है।

इसमें हमें 3 कलर ऑप्शन मिलते है जो की रेड, ब्लू और ग्रीन डिकल्स के साथ एबोनी ब्लैक है।

Bike में 124.4cc एयर-कूल्ड इंजन दिया है, जिसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

बजाज की इस बाइक में एक USB चार्जिंग पोर्ट और काउल पर एक LED DRL मिलता है।

इसमें गोल हेडलैंप, LED DRLs, रबर टैंक पैड, क्रैश गार्ड, फोर्क गैटर और एक बड़ी ग्रैब रेल जैसे फीचर्स दिए हैं।

ब्रेकिंग के लिए फ्रंट और रियर में ड्रम ब्रेक दिया है। बाइक में 17 इंच अलॉय व्हील पर ट्यूबलेस टायर दिया गया है।

Bajaj CT 125X की ex-showroom की कीमत 71,345 रुपए है।