Share Bazar में बीते 6 महीनों के दौरान Avantel LTD के शेयरों की कीमतों में 200 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है।
कंपनी की तरफ से अब एक और बड़ा ऐलान किया गया है।
सोमवार को Avantel LTD की बोर्ड मीटिंग में तय हुआ कि निवेशकों को 1 शेयर पर 2 शेयर Bonus के तौर पर दिए जाएंगे।
बोनस शेयर के ऐलान के बाद आज कंपनी के शेयर हाई डिमांड में हैं।
सुबह Avantel LTD के शेयरों में 20 प्रतिशत का अपर सर्किट लग गया है।
जिसके बाद कंपनी के शेयर 324.10 रुपये के लेवल पर पहुंच गए थे।
Avantel LTD इससे पहले जून 2022 में निवेशकों को 1 शेयर पर 3 बोनस शेयर दिया था।
सोमवार को बाजार बंद होने के समय कंपनी के एक शेयर की कीमत 270 रुपये थी।
बीते एक साल के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 350 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है।
बीते 6 महीने से जिन निवेशकों ने इस स्टॉक को खरीदकर होल्ड रखा है उन्हें अबतक 200 प्रतिशत का मुनाफा हो चुका है।