जर्मन लक्‍जरी कारमेकर ऑडी ने आज भारत में अपनी फ्लैगशिप सेडान, नई ऑडी ए8 एल के लिये बुकिंग शुरू कर दी है।

ऑडी ए8 एल को 10,00,000 लाख रुपए की शुरूआती कीमत पर बुक किया जा सकता है। 

यह फ्लैगशिप सेडान 3.0 लीटर टीएफएसआई इं‍जन से पावर्ड है 

इसका 48वी माइल्‍ड-हाइब्रिड सिस्‍टम 340 एचपी और 540 एनएम टॉर्क पैदा करता है।

ऑडी ए8 एल में जबरदस्त लक्‍जरी, सुविधा और खूबियों से लैस हैं।

नई ऑडी ए8 एल में रिक्‍लाइनर के साथ रियर रिलेक्‍सेशन पैकेज, फुट मसाजर और कई अन्‍य बेहतरीन फीचर्स शामिल हैं।

ग्राहक ऑडी ए8 एल की बुकिंग और उसे पर्सनलाइज करने के लिये अपनी नजदीकी ऑडी इंडिया डीलरशिप पर संपर्क कर सकते हैं या www.audi.in पर जा सकते हैं।

ऑडी ए8 एल के लिए भारत में अच्छी डिमांड है। इसकी कीमत 1.56 करोड़ रूपए है।