Adani Port स्पेशल इकोनॉमिक जोन (APSEZ) के शेयरों ने सोमवार के इंट्रा-डे ट्रेड में बीएसई पर 3 फीसदी की बढ़त के साथ 934 रुपये पर पहुंच गए।

पिछले एक सप्ताह में स्टॉक में 10 प्रतिशत और पिछले महीने में 19 प्रतिशत की तेजी आई है।

कंपनी के शेयर आज 3.39% की तेजी के साथ 937.60 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं।

कंपनी ने कहा, "कंपनी आने वाले महीनों में दो नए टर्मिनलों को करेगी, इससे कारोबार में बढ़ावा मिलेगा।

गंगावरम बंदरगाह पर कंटेनर टर्मिनल सितंबर महीने से चालू हो जाएगा, जबकि धामरा में 5 एमएमटी एलएनजी टर्मिनल दिसंबर के अंत तक तैयार हो जाएगा।

पांच कारोबारी दिन में कंपनी के शेयर 9.83% चढ़ा है।

पिछले एक महीने में अडानी पोर्ट्स के शेयर 13.77% ऊपर चढ़ा है।

बाजार एक्सपर्ट के मुताबिक, कंपनी के शेयर जल्द ही 970 Rs तक पहुंच सकते हैं।