Adani Group की 7 कंपनियों के शेयरों में लगातार दूसरे दिन गिरावट देखी जा रही है।
शुरुआती कारोबार में ही अडानी ग्रुप की कंपनियों के स्टॉक बुरी तरह गिर गए।
Adani Power के स्टॉक में लोअर सर्किट लग गया है और यह 5% टूटकर 390.40 रुपये के स्तर पर है।
Adani Green Energy के स्टॉक में 4.25% की गिरावट दिख रही है और यह 2310.45 रुपये के स्तर पर आ पहुंचा।
Adani Ports 822.30 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है। एक दिन पहले के मुकाबले 1.23% की गिरावट दिख रही है।
Adani Enterprise के स्टॉक मंगलवार को 3023.65 रुपये पर बंद हुआ और आज शुरुआती कारोबार में 1.16% गिरकर 2995.45 पर आ गया है।
Adani Wilmar के स्टॉक में भी बिकवाली हावी रही और यह 3.54% लुढ़क कर 665.60 रुपये के स्तर पर आ गया है।
Adani Transmission Stock का भाव 3487.85 रुपये पर है और यह 2.91 फीसद टूट चुका है।
Adani Total Gas के स्टॉक में 2.21% की गिरावट है और यह स्टॉक 3355 रुपये के स्तर पर आ गया है।