कुछ दिन पहले तक अडानी ग्रुप की कंपनियों के स्टॉक्स अपने निवेशकों का लगातार मालामाल कर रहे थे, लेकिन पिछले एक हफ्ते से इनमें गिरावट दर्ज की जा रही है।
Adani Green एनएसई पर एक हफ्ते में 14.33 फीसद गिरकर 1855.90 रुपये पर आ गया है।
एक हफ्ते में यह 2219 रुपये का स्तर भी छुआ था। अगर पिछले एक महीने की बात करें तो यह स्टॉक 34.43 फीसद टूट चुका है।
Adani Power 300 के पार पहुंचने वाला यह स्टॉक अब 284.10 रुपये पर आ गया है। एक हफ्ते में यह 13.41 फीसद टूट चुका है।
अडानी ग्रुप के शेयरों में गिरावट से अडानी ट्रांसमिशन भी नहीं बच पाया है।
Adani Transmission एक हफ्ते में 10.53 फीसद टूटकर 1956.05 रुपये पर आ गया है। एक हफ्ते पहले यह 2186.25 रुपये पर बंद हुआ था।
Adani Wilmar एक हफ्ते में यह 6.67 फीसद गिरकर 710.15 रुपये से 662.75 रुपये पर आ गया है।
पिछले एक महीने में यह 12 फीस का नुकसान करा चुका है। अधिकतर विशेषज्ञ इसको होल्ड करने की सलाह दे रहे हैं।