Laal Singh Chaddha box office day 6 की बात करें फिल्म की कमाई  के आंकड़े बेहद खराब हैं।

Laal Singh Chaddha बुरी तरह से बॉक्स ऑफिस पर क्रैश हो गई है।

5 दिन की कमाई को देखें तो छठे दिन कमाई के आंकड़ों में 75% गिरावट दर्ज की गई है।

रिलीज के 6वें दिन फिल्म ने महज 2 करोड़ रुपये की कमाई की है।

Boycott लाल सिंह चड्ढा पर बायकॉट ट्रेंड का असर साफ दिख रहा है।

अगर ऐसा ही हाल बाकी आने वाली बॉलीवुड फिल्मों का रहा तो एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को बड़े लेवल पर नुक्सान का सामना करना पड़ सकता है।

LSC के बायकॉट ट्रेंड के बाद अब #BoycottVikramVedha, #BoycottPathanMovie, #BoycottbollywoodForever जैसे ट्रेंड टॉप पर हैं।

Laal Singh Chaddha फिल्म की 6 दिन की कुल कमाई 47.83 करोड़ रुपये ही हो पाई है।